थर्टी फर्स्ट में हुड़दंग काटने वालों से सख्ती से निपटेगी पुलिस
अल्मोड़ा के एसएसपी देवेंद्र पींचा ने नए साल के जश्न के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सभी थाना-चौकी प्रभारियों को अलर्ट रहने और अराजकतत्वों पर नजर रखने को कहा गया है। शराब पीकर वाहन चलाने वालों के...
अल्मोड़ा। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने नए साल के जश्न के लिए थाना-चौकी प्रभारियों, इंटरसेप्टर प्रभारी, अग्निशमन विभाग के लिए निर्देश जारी किए हैं। कहना है कि नए साल के जश्न में किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो इसके लिए सभी अलर्ट रहें। अराजकतत्वों, हुड़दंगियों पर नजर बनाए रखें। अगर कोई खुशी के माहौल में उत्पात मचाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। इसे अलावा प्रत्येक वाहन चालक की ऐल्कोमीटर से जांच करें। अगर कोई चालक शराब के नशे में मिले तो उसका वाहन सीज कर डीएल निरस्त करने की कार्रवाई करें। होटल, बार, पब, होम स्टे संचालकों को जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दें। रात दस बजे बाद डीजे का संचालन बंद रखें। पर्यटकों की सुरक्षा पुख्ता रखें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।