अंतर विवि बॉक्सिंग में एसएसजे की छात्राओं ने जीते मैडल
अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में एसएसजे विवि की निकिता चंद ने गोल्ड और कोमल मेहता ने ब्रांज मेडल जीता। निकिता ने फाइनल में 5-0 से जीतकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। दोनों खिलाड़ी...

अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय बाक्सिंग प्रतियोगिता में एसएसजे विवि की निकिता चंद ने गोल्ड और कोमल मेहता ने ब्रांज मैडल जीता है। खिलाड़ियों के मैडल जीतने पर विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों व अनय लोगों ने बधाई दी है। गुरु काशी विश्वविद्यालय भटिंडा अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय बॉक्सिंग प्रतियोगिता हुई। विवि के क्रीड़ा प्रभारी लियाकत अली ने बताया कि इसमें एसएसजे की निकिता चंद ने फाइनल में एसपीपीयूपी विश्वविद्य़ालय की वैष्णवी को 57 से 60 किलो भारवर्ग में 5-0 से पराजित कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। वहीं, कोमल मेहता ने सेमीफाइनल में पहुंचकर ब्रांज मैडल हासिल किया। विवि की निकिता चंद, कोमल मेहता व कनिका कठायत का चयन आगामी खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेल के लिए हुआ है। अखिल भारतीय बाक्सिंग प्रतियोगिता में टीम के प्रशिक्षक विजेंद्र मल्ल हैं। खिलाड़ियो की इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट व अन्य ने खुशी जताई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।