ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाआपदा राहत के लिए तैयार हुए एसएसबी के जवान

आपदा राहत के लिए तैयार हुए एसएसबी के जवान

सशस्त्र सीमा बल के अल्मोड़ा स्थित क्षेत्रीय मुख्यालय में आपदा बचाव एवं राहत दल ने कार्य करना शुरू कर दिया है। 40 सदस्यीय प्रशिक्षित टीम आपदा के समय प्रथम कार्रवाई दल के रूप में कार्य करेगी। शनिवार को...

आपदा राहत के लिए तैयार हुए एसएसबी के जवान
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाSat, 29 Jul 2017 04:49 PM
ऐप पर पढ़ें

सशस्त्र सीमा बल के अल्मोड़ा स्थित क्षेत्रीय मुख्यालय में आपदा बचाव एवं राहत दल ने कार्य करना शुरू कर दिया है। 40 सदस्यीय प्रशिक्षित टीम आपदा के समय प्रथम कार्रवाई दल के रूप में कार्य करेगी। शनिवार को सीमांत मुख्यालय रानीखेत के डीआईजी सरवन कुमार ने दल के कार्यों को औपचारिक शुरुआत की। इस दौरान पालिका अध्यक्ष पालिका जोशी, सीडीओ जेएस नगन्याल, एसडीएम विवेक राय आदि की मौजूदगी में यह कार्यक्रम किया गया। एसएसबी के इस बचाव दल में 5 महिलाओं समेत कुल 40 प्रशिक्षित कर्मी 2 डाग स्क्वायड और आवश्यक उपकरणों के साथ तैयार रहेंगे। इस मौके पर प्रशिक्षित कार्मिकों ने आपदा से बचाव के लिए सजीव डैमो भी दिया। यह दल समूचे उत्तराखंड के लिए कार्य करेगा। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए डीआईजी सरवन कुमार ने कहा कि एसएसबी ने हमेशा आपदा के दौरान जनता के बचाव और राहत में काफी तत्परता दिखाई है और आपदा पर तत्काल मदद पहुंचाने के लिए इस बल का गठन किया है। उन्होंने बताया कि बल में 40 पुरुष और 5 महिलाओं की प्रशिक्षित टीम हैं, जिसमें 2 प्रशिक्षित डॉग स्क्वायड भी तैनात किए गए हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी आपदा की स्थिति में यह दल प्रथम कार्रवाई दल के रूप में कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि इस दल का गठन विभिन्न राज्यों में एसएसबी के 18 सेक्टर मुख्यालयों में किया जा रहा है।इस अवसर पर उप महानिरीक्षक विक्रम सिंह ठाकुर, द्वितीय कमान अधिकारी सचिन कुमार, एचसी बिष्ट, एचआर आर्या, सुधीर नेगी, नगर पालिकाअध्यक्ष प्रकाश जोशी, सीडीओ जेएस नगन्याल, एसडीएम विवेक राय, डीएफओ एसआर प्रजापति, डॉ. योगेश पुरोहित, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी, आपदा प्रबंधन अधिकारी देहरादून नवीन जोशी, थर्टीन सिख रेजीमेंट के अखिलेश सिंह राठौर, एनडीआरएफ के सौरभ पांडे, एसडीआरएफ कुलदीप पांडे, अग्निशमन अधिकारी बीबी यादव आदि मौजूद थे। प्रशिक्षित जवानों ने दिखाए रोमांचक करतब आपदा के लिए तैनात बल के जवानों ने इस मौके पर आपदा खोज और बचाव से संबंधित रोमांचक करतब दिखाए। मुख्य रूप से इस दल को अग्नि संबंधित आपदा के लिए प्रशिक्षित किया गया है। दल ने चट्टान से गुजरकर बचाव कार्यों की प्रस्तुति दी। मॉक ड्रिल के दौरान घायलों को सुरक्षित निकालने, अस्पताल तक पहुंचाने और घटना घटित होने की त्वरित सूचना प्रेषण कौशल का भी प्रदर्शन किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें