ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाकराटे प्रशिक्षण के समापन पर विद्यालय में बालिकाओं का विशेष सम्मान

कराटे प्रशिक्षण के समापन पर विद्यालय में बालिकाओं का विशेष सम्मान

उत्तराखंड मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी की ओर से राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल जैनोली में आयोजित विशेष कराटे प्रशिक्षण संपन्न हुआ। समापन पर प्रशिक्षण शिविर की प्रतिभागी छात्राओं को प्रमाणपत्र वितरित किए...

कराटे प्रशिक्षण के समापन पर विद्यालय में बालिकाओं का विशेष सम्मान
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाSat, 09 Mar 2019 05:30 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी की ओर से राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल जैनोली में आयोजित विशेष कराटे प्रशिक्षण संपन्न हो गया। समापन पर प्रशिक्षण शिविर की प्रतिभागी छात्राओं को प्रमाणपत्र वितरित करने के साथ ही महिला दिवस के उपलक्ष्य में पुरस्कार भी बांटे गए। कार्यक्रम की संयोजक मार्शल आर्ट कमेटी की कोषाध्यक्ष एशियन पदक विजेता प्रज्ञा जोशी ने बालिकाओं, खासकर ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे लाने पर जोर दिया। प्रधानाध्यापिका गीतिका जोशी ने बालिकाओं के आत्मरक्षा की तकनीकों में निणुण होने के साथ स्वावलंबन को जरूरी बताया। महिला दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। नेशनल कराटे एकेडमी इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव सतीश जोशी ने महिला दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर शिक्षिकाएं व ग्रामीण महिलाएं मौजूद रहीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें