ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ासिकुड़ा बैंड में पार्किंग स्थल :डीएम

सिकुड़ा बैंड में पार्किंग स्थल :डीएम

डीएम ईवा आशीष श्रीवास्तव ने किया चयनित पार्किंग स्थलों का निरीक्षण अल्मोड़ा। हमारे संवाददाता जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव ने नगर में यातायात के दबाव को कम करने के लिए पार्किंग स्थलों के निर्माण...

सिकुड़ा बैंड में पार्किंग स्थल :डीएम
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाWed, 23 May 2018 10:36 PM
ऐप पर पढ़ें

जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव ने नगर में यातायात के दबाव को कम करने के लिए पार्किंग स्थलों के निर्माण को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। मंगलवार को नगर में चयनित पार्किंग स्थलों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने सिकुड़ा बैंड में दो सप्ताह के भीतर पार्किंग स्थल के निर्माण का प्रस्ताव बनाने को कहा।उन्होंने कहा कि दिन-प्रतिदिन नगर में वाहनों की संख्या बढ़ रही है जिससे पार्किंग की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सिकुड़ा बैंड, एनटीडी एवं लक्ष्मेश्वर में प्रस्तावित पार्किंग स्थलों का निरीक्षण किया। लोनिवि प्रांतीय खंड के ईई को सिकुड़ा बैंड में चयनित स्थान पर दो सप्ताह के भीतर प्रस्ताव बना इसे जिला योजना में रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस पार्किंग स्थल के बनने से धारानौला में वाहनों का दवाब कम होगा। इस दौरान उन्होंने एनटीडी में चयनित पार्किंग स्थल को भी यथाशीघ्र प्रस्तावित करने को कहा। साथ ही लक्ष्मेश्वर में चयनित पार्किंग स्थल की डीपीआर 30 मई से पूर्व बनाने को कहा। डीएम ने फलसीमा स्थित उदय शंकर नाटय अकादमी के समीप व्यू प्वाइंट बनाने का प्रस्ताव रखने के निर्देश अधिशासी अधिकारी नगरपालिका को दिये। उन्होंने सिकुड़ा स्थित मोटर मार्ग की क्षतिग्रस्त पुलिया की भी मरम्मत करने को कहा। इस मौके पर उपजिलाधिकारी विवेक राय, लोनिवि प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता हरीश पांडे, सहायक अभियंता डीसी पांडे, पालिका ईओ श्याम सुंदर प्रसाद, बसंत बल्लभ पांडे आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें