स्याल्दे की कई सड़कें हो गई हैं खतरनाक
स्याल्दे में लगातार बारिश के कारण कई मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इनमें वल्मरा-केदार, भाकुड़ा-इकूखेत और देघाट-भिकियासैंण शामिल हैं। सड़कें आपदा के कारण प्रभावित हैं, जिससे यात्रियों को जोखिम...
Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाTue, 26 Aug 2025 11:38 AM

स्याल्दे। लगातार बारिश के कारण क्षेत्र के अधिकतर मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इनमें वल्मरा-केदार, भाकुड़ा-इकूखेत, देघाट-भिकियासैंण, चम्पानगर- मौलेखाल, वल्मरा-सराईखेत मोटर मार्ग शामिल हैं। ये सड़कें या तो आपदा के कारण जगह जगह पर क्षतिग्रस्त हो गई हैं, या मलवा आने से यातायात के लिए खतरा बनी हुई हैं। लोग अपनी जान जोखिम में डालकर यात्रा करने को मजबूर हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




