ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ामानव जाति की सेवा ही आश्रम का उद्देश्य: स्वामी ललितानंद

मानव जाति की सेवा ही आश्रम का उद्देश्य: स्वामी ललितानंद

योगदा सत्संग सोसाइटी आफ इंडिया शाखा की ओर से ब्लाक के दर्जनों गांवों में जरूरत मंद व असहाय लोगों को ठंड से बचने के लिए कम्बल, रजाई वितरण कार्य जारी...

मानव जाति की सेवा ही आश्रम का उद्देश्य: स्वामी ललितानंद
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाFri, 01 Jan 2021 05:23 PM
ऐप पर पढ़ें

योगदा सत्संग सोसाइटी आफ इंडिया शाखा की ओर से ब्लाक के दर्जनों गांवों में जरूरत मंद व असहाय लोगों को ठंड से बचने के लिए कम्बल, रजाई वितरण कार्य जारी है। अब तक 800 से ज्यादा जरूरतमंद लोगों यह लाभ मिल चुका है। योगदा आश्रम के ब्रह्मचारी निर्लिप्तानंद तथा अमेयानन्द की मौजूदगी में गांव-गांव पहुंचकर अभी तक पान, तिलपाडा, पांडेचर, पूजाखेत, ध्याडी, सलालखोला, कोटिला, गवाड, मदीगैर, सुरना,बूढ़ा सुरना, नायल, बिठोली, गनोली, चनोली, नार्सिंग, फल्द्वाडी, राणा, डढोली, धरमगांव, मायापूरी, सिमोखान, मल्लीमिरई, डानामिरई, भौंरा, कौंला, भुमकिया आदि गांवों में कम्बल वितरण का कार्य सम्पादित हुआ है। कम्बल वितरण के दौरान कोविड-19 के सभी नियमों का पालन किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें