ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ावरिष्ठ चिकित्साधिकारी डा. केके पांडे ने संभाला राजकीय चिकित्सालय रानीखेत नये सीएमएस का प्रभार

वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डा. केके पांडे ने संभाला राजकीय चिकित्सालय रानीखेत नये सीएमएस का प्रभार

वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डा. केके पांडे ने बुधवार को उपमंडल के सबसे बड़े राजकीय चिकित्सालय रानीखेत के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का कार्यभार संभाल...

वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डा. केके पांडे ने संभाला राजकीय चिकित्सालय रानीखेत नये सीएमएस का प्रभार
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाThu, 01 Oct 2020 10:22 PM
ऐप पर पढ़ें

वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डा. केके पांडे ने बुधवार को उपमंडल के सबसे बड़े राजकीय चिकित्सालय रानीखेत के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का कार्यभार संभाल लिया। वर्तमान में चिकित्सालय के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ के पद पर तैनात डॉ. पांडे ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि चिकित्सालय की व्यवस्थाओं में सुधार करते हुए अस्पताल को सुविधा संपन्न बनाने की दिशा में कार्य करेंगे। वर्तमान में कोविड-19 महामारी से निपटना उनकी मुख्य प्राथमिकता है। चिकित्सकों सहित चिकित्सालय स्टाफ ने फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया तथा नए नये दायित्व की शुभकामनाएं दीं। पदभार ग्रहण करने के बाद नवनियुक्त चिकित्साधीक्षक डा. पांडे ने अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं। इस मौके पर डा. वीके गड़कोटी, डा. पुष्पा कन्याल, डा. संतोष पार्की, डा. दीप प्रकाश पार्की, डा. अशोक टम्टा, डॉ. एसके दीक्षित, डा. कमल, डा. मोनिका, डा. अराधना दीक्षित, डा. प्रेमलता, डा. अपर्णा, डा. कमलजीत सिंह, डा. रमनदीप कौर, डा. हर्षदीप सिंह आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें