ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाबोस की जयंती पर गोष्ठी का आयोजन

बोस की जयंती पर गोष्ठी का आयोजन

कुमाऊं विश्वविद्यालय सोबन सिंह जीना परिसर में गुरुवार को नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान गोष्ठी से पूर्व परिसर स्थित सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा में माल्यार्पण...

बोस की जयंती पर गोष्ठी का आयोजन
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाThu, 23 Jan 2020 05:54 PM
ऐप पर पढ़ें

कुमाऊं विश्वविद्यालय सोबन सिंह जीना परिसर में गुरुवार को नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान गोष्ठी से पूर्व परिसर स्थित सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा में माल्यार्पण कर नमन किया गया। जिसके बाद गोष्ठी में अतिथियों ने सुभाष चंद्र बोस की जीवनी पर अपने-अपने विचार रखते हुए कहा कि द्वितीय विश्व युद्ध के में अंग्रेजों के खिलाफ आजाद हिंद फौज का गठन कर भारत को स्वतंत्र कराने में लिए अपना विशिष्ठ योगदान दिया। जिनके प्रयासों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस मौके पर कई वक्ताओं ने अपने विचार रखे। गोष्ठी में संयुक्त परिसर निदेशक प्रो. जगत सिंह बिष्ट, कैलाश छिमवाल, गिरीश मल्होत्रा, चंदन मेर, डा. ललित योगी, डा. मनोज बिष्ट, डा. साक्षी तिवारी, हेम पांडे, देवेंद्र धामी, हरीश बिष्ट, नंदन आदि लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें