ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ा गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग

गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग

नगर सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बढ़ रहे गुलदार के आंतक से निजात दिलाने की मांग को लेकर शुक्रवार को घुस्मेश्वर महिला समिति ने डीएफओ को ज्ञापन सौंपा। इसमें महिलाओं ने कहा कि नगर सहित अन्य...

 गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाSat, 11 Jul 2020 11:52 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बढ़ रहे गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग को लेकर शुक्रवार को घुस्मेश्वर महिला समिति ने डीएफओ को ज्ञापन सौंपा। इसमें महिलाओं ने कहा कि नगर सहित अन्य आसपास वालों इलाकों में काफी समय से गुलदार ने आतंक मचाया है। विगत दिनों भैंसियाछाना ब्लॉक के पेटशाल इलाके में भी गुलदार ने एक अबोध बालक व एक बुजुर्ग महिला को निवाला बना लिया।

उन्होंने कहा कि कई बार वन विभाग को इसकी सूचना के बाद भी गुलदार संभावित सभी इलाकों में वन विभाग अभी तक पिंजरा लगा पाने में असफल रहा है। महिलाओं ने गुलदार संभावित क्षेत्रों में पिंजरा लगाने, वन विभाग के कर्मचारियों की गश्त बढ़ाने की मांग की। यहां ज्ञापन सौंपने वालों में घुस्मेश्वर महिला समिति की अध्यक्ष लता तिवारी, सचिव प्रीति बिष्ट, तारा तिवारी, पुष्पा पांडे, हेमा तिवारी, पुष्पा पांडे, पूनम आर्या आदि महिलाएं मौजूद रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें