मांगों के निराकरण को धर्म निरपेक्ष युवा मंच मुखर
रानीधारा क्षेत्र में सड़क सुधारीकरण समेत बंदरों के आतंक से निजात की मांग को लेकर धर्म निरपेक्ष युवा मंच मुखर हो गया है। मंच ने डीएम वंदना को ज्ञापन...

रानीधारा क्षेत्र में सड़क सुधारीकरण समेत बंदरों के आतंक से निजात की मांग को लेकर धर्म निरपेक्ष युवा मंच मुखर हो गया है। मंच ने डीएम वंदना को ज्ञापन भेजकर समस्या का निदान करने की मांग उठाई।
सोमवार को मंच के संयोजक विनय किरौला ने कहा लंबे समय से रानीधारा के धार की तुनी से करीब तीन किमी सड़क का बजट आवंटित होने के बावजूद सुधारीकरण का काम शुरू नहीं हुआ है। इससे नगर के प्रमुख मार्गों में एक इस मार्ग की हालत अत्यंत दयनीय और चिंताजनक बनी हुई है। साथ ही दिनों दिन बढ़ रहे बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की भी मांग उठाई। यहां महेश पंत, मुकुल पंत, मयंक पंत, श्याम कनवाल, वीरेंद्र कनवाल, बीरा सिंह रावत, सुरेश चंद्र जोशी, कविता नेगी, नरेंद्र सिंह, प्रतिमा पंत, अनुपमा पंत, हेमा जोशी, महेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह आदि रहे।