ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाजैंती में खाई में गिरी स्कूटी, एक की मौत

जैंती में खाई में गिरी स्कूटी, एक की मौत

शनिवार की रात हल्द्वानी से चंपावत जा रहे दो स्कूटी सवार जैंती के कुटौली बैंड के पास गहरी खाई में जा गिरे। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर...

जैंती में खाई में गिरी स्कूटी, एक की मौत
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाSun, 30 Jul 2017 05:59 PM
ऐप पर पढ़ें

शनिवार की रात हल्द्वानी से चंपावत जा रहे दो स्कूटी सवार जैंती के कुटौली बैंड के पास गहरी खाई में जा गिरे। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। शनिवार की देर रात हल्द्वानी के दमूवाढूंगा जवाहर ज्योति निवासी शंकर सिंह (40) पुत्र कल्याण सिंह और चंपावत के ग्राम गगड़ाल मटियाल निवासी प्रेम बल्लभ (35) पुत्र जय दत्त अपनी स्कूटी यूके-04-टी-3559 से चंपावत की ओर जा रहे थे। बताया जा रहा कि रात में ही उनकी स्कूटी कुटौली बैंड के पास 200 मीटर गहरी में खाई में जा गिरी। रविवार की तड़के जब गांव के छोटे-छोटे बच्चे अपने मवेशियों को चराने के लिए जंगल की तरफ ले गए तो उन्होंने वहां खाई में पड़ी स्कूटी और दो लोगों को वहां पड़े देखा। बच्चों ने तत्काल इसकी खबर गांव वालों को दी, इसके बाद ग्राम प्रधान कुंदन सिंह ने पुलिस को घटना की जानकारी दी और चौकी प्रभारी गंगा सिंह धपोला अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर देखा तो हल्द्वानी निवासी शंकर सिंह की सांसें चल रही थी, जबकि चंपावत निवासी प्रेम बल्लभ की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस टीम ने घायल शंकर सिंह को तत्काल उपचार के लिए अल्मोड़ा भेजा। जहां से उसे हल्द्वानी के हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद प्रेम बल्लभ के परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे, जिनका रो-रो कर बुरा हाल था। बताया जा रहा कि दोनों स्कूटी सवारों में से एक हल्द्वानी में हलवाई का काम करता था और दोनों चंपावत जाने के लिए शनिवार को हल्द्वानी से निकले थे, लेकिन रास्ते में यह हादसा हो गया और दोनों रात भर खाई में पड़े रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें