ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाराष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में धूमधाम से मनाई की गई सरदार पटेल की जयंती

राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में धूमधाम से मनाई की गई सरदार पटेल की जयंती

लौह पुरूष के नाम से विख्यात सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती नगर सहित क्षेत्र में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर स्कूलों सहित सरकारी, अर्द्ध सरकारी संस्थानों में विभिन्न...

राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में धूमधाम से मनाई की गई सरदार पटेल की जयंती
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाThu, 31 Oct 2019 03:48 PM
ऐप पर पढ़ें

लौह पुरूष के सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती नगर सहित क्षेत्र में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर स्कूलों सहित सरकारी, अर्द्ध सरकारी संस्थानों में विभिन्न कार्यक्रम हुए तथा सरदार पटेल का भावपूर्ण स्मरण किया गया। राष्ट्रीय एकता की भी शपथ दिलाई गई। एसएसबी सीमांत मुख्यालय व पीजी कालेज में रन फॉर यूनिटी का भी आयोजन किया गया। एसएसबी सीमांत मुख्यालय में उप महानिरीक्षक एमएम कांडपाल ने सरदार पटेल की चित्र का माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके बाद उन्होंने कार्मिकों को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई। इस मौके पर डीआईजी पांच किमी की रन फॉर यूनिटी दौड़ का भी हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। कर्मचारियों को नगर के रीना चिल्ड्रन एकेडमी में प्रबंधक अनिल कुमार सिंह ने बल्लभ भाई के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की, उन्होंने पटले के जीवन पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। स्कूल राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कक्षा छह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि व्यक्तिगत तौर पर कक्षा आठ के छात्र भावेश ने प्रथम, कक्षा छह के रोहित ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका करूणा साह, निर्मला अनिल सिंह, आशा पांडे सहित अध्यापिकाओं ने सहयोग किया। पीजी कालेज में एनएसएस इकाई की ओर से आयोजित कार्यक्रम की प्राचार्य डॉ. प्रमोद कुमार पाठक ने सरदार पटेल के चित्र में पुष्प अर्पित कर शुरूआत की। उन्होंने प्राध्यापकों व स्टाफ को राष्ट्रीय एकता की भी शपथ दिलाई। इसके बाद कालेज परिसर में रन फॉर यूनिटी का भी आयोजन किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें