ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ा125 लोगों के कोरोना जांच को लिए सैंपल

125 लोगों के कोरोना जांच को लिए सैंपल

कंटेनमेंट जोन में पाबंदी जारी, 125 लोगों के कोरोना जांच को लिए सैंपल सल्ट के मौलेखाल बाजार में कंटेनमेंट जोन में पांबदी जारी है। कंटेनमेंट जोन के लोगों सैंपल कोरोना जांच को लिए जा रहे हैं। शुक्रवार...

125 लोगों के कोरोना जांच को लिए सैंपल
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाFri, 31 Jul 2020 08:03 PM
ऐप पर पढ़ें

सल्ट के मौलेखाल बाजार में कंटेनमेंट जोन में पांबदी जारी है। कंटेनमेंट जोन के लोगों सैंपल कोरोना जांच को लिए जा रहे हैं। शुक्रवार को लिए गए 50 लोगों के सैंपल के साथ ही अब तक 125 लोगों के सैंपल कोरोना जांच को भेजा गया है।

दरअसल बीते मंगलवार को मौलेखाल में चाय व्यापारी के कोरोना संक्रमित निकलने के बाद प्रशासन ने सल्ट के मौलेखाल बाजार में एहतियातन कपराढ़ैया चौकी से तहसील चौक क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया है। बताया जा रहा की व्यापारी चाय के साथ की मिठाई की भी दुकाना चलता था। जिससे वह कई लोगों के संपर्क में आया होगा। जिसको देखते हुए प्रशासन ने क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने के साथ ही अति आवश्यक दुकानों को छोड़ अन्य दुकानों को सुबह 6 बजे से 11 बजे तक ही खोलने की छूट दी जा रही है। जबकि क्षेत्र के लोगों को भी बिना परमिशन क्षेत्र से बाहर नही जाने दिया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें