ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ा10 दिन से सड़क बंद, छह किमी पैदल आ रहे लोग

10 दिन से सड़क बंद, छह किमी पैदल आ रहे लोग

धौलछीना- दियारी-काचुला मोटर मार्ग को बंद हुए 10 दिन हो गए हैं। आधा दर्जन से अधिक गांवों को जोड़ने वाली यह ग्रामीण सड़क तेज बारिश के बाद जगह-जगह पर टूट गई है। सड़क बंद हो जाने से ग्रामीण को जरूरी...

10 दिन से सड़क बंद, छह किमी पैदल आ रहे लोग
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाMon, 17 Jul 2017 05:00 PM
ऐप पर पढ़ें

धौलछीना- दियारी-काचुला मोटर मार्ग को बंद हुए 10 दिन हो गए हैं। आधा दर्जन से अधिक गांवों को जोड़ने वाली यह ग्रामीण सड़क तेज बारिश के बाद जगह-जगह पर टूट गई है। सड़क बंद हो जाने से ग्रामीण को जरूरी सामान लाने के लिए धौलछीना बाजार आने में छह से आठ किमी की पैदल दूरी तय करनी पड़ रही है। दियारी, काचुला, सगबडा, बमनगांव, पत्थरखानी, रूपीकूड़ा आदि गांवों के लोगों को इस सड़क के बंद होने से सबसे अधिक परेशानी हो रही है। मार्ग में जगह-जगह पर मलबा और स्लीपर आने से पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है। गौरतलब है कि धौलछीना-दियारी मोटर मार्ग प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत आती है, जिसकी लंबाई लगभग 6 किमी है। इस सड़क में प्रथम फेज का कार्य वर्ष 2014 में पूर्ण हो चुका है। इसके बाद विभाग ने सड़क में मिट्टी बिछाने का काम किया, लेकिन पिछले एक वर्ष से इस सड़क पर कोई कार्य नहीं हुआ है। इस बीच मानसूनी बारिश के बाद सड़क कई स्थानों पर टूट चुकी है। सड़क पर बने स्कबर और नालियां मलबे से पट गई हैं, दीवारें क्षतिग्रस्त हो गयी हैं। पिछले 10 दिनों से काचुला के पास एक हिस्सा बह जाने से मार्ग बंद पड़ा है। मार्ग बंद होने से स्कूली बच्चों तथा मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोग खच्चरों की सहायता से जरूरी समान ला रहे हैं। स्थानीय लोगों ने पीएमजीएसवाई से सड़क को जल्द मार्ग खोले जाने की मांग की है। दियारी के पास मलबा आने से सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है, पूरी तरह अवरुद्ध नहीं है, एक कार जाने लायक रास्ता बचा है। विभाग की ओर से मलबा हटाने के लिए जेसीबी भेजी जा रही है, एक दो दिन में मार्ग खुल जाएगा। हिमांशु पंत, सहायक अभियंता, पीएमजीएसवाईफोटो।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें