ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाउद्यान और कृषि विभाग के एकीकरण का विरोध

उद्यान और कृषि विभाग के एकीकरण का विरोध

बागवान संगठन और प्रगतिशील किसानों ने उद्यान और कृषि विभाग के एकीकरण का विरोध किया है। किसानों ने कहा है कि इन दो विभागों के एकीकरण के बाद किसानों को बेहतर सेवाएं नहीं मिल पाएंगी। ...

उद्यान और कृषि विभाग के एकीकरण का विरोध
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाSat, 08 Jul 2017 10:41 PM
ऐप पर पढ़ें

बागवान संगठन और प्रगतिशील किसानों ने उद्यान और कृषि विभाग के एकीकरण का विरोध किया है। किसानों ने कहा है कि इन दो विभागों के एकीकरण के बाद किसानों को बेहतर सेवाएं नहीं मिल पाएंगी। तहसीलदार स्याल्दे के माध्यम से सीएम त्रिवेंद्र रावत को भेजे पत्र में किसानों ने कहा है कि पर्वतीय इलाकों में उद्यान से जुड़ी फसलों की संभावनाओं को विकसित करने के लिए रानीखेत के पास चौबटिया में पर्वतीय फल अनुसंधान संस्थान स्थापित किया गया था। जिसके माध्यम से इन क्षेत्रों में बागवानी, जड़ी बूटियों की खेती, मौन पालन और मशरूम उत्पादन से लोगों को स्वरोजगार उपलब्ध कराया गया, लेकिन सरकार के उद्यान विभाग को कृषि विभाग में विलय करने देने निर्णय से प्रगतिशील किसान मायूस हैं। उद्यान विभाग को राज्य के विकास की रीढ़ बताते हुए किसानों ने इस निर्णय को वापस लेने की मांग की है। ज्ञापन में बागवान संगठन के जिलाध्यक्ष प्रेम गिरि गोस्वामी, हृदयेश मेहरा, बीना मेहरा, डीएस बिष्ट, सुंदर सिंह, चंपा बंगारी, कमला देवी, तारा बिष्ट, भीम सिंह रावत, पदमा देवी, राकेश बिष्ट, पान सिंह, केशव गिरि समेत अनेक किसानों ने हस्ताक्षर किए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें