ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाछात्रसंघ चुनाव न करवाना छात्र राजनीति का दमन: तिवारी

छात्रसंघ चुनाव न करवाना छात्र राजनीति का दमन: तिवारी

पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि विगत दो साल से प्रदेश के विश्वविद्यालयों, कालेजों में छात्रसंघ चुनाव सम्पन्न नहीं हुए हैं। जिस कारण अब...

छात्रसंघ चुनाव न करवाना छात्र राजनीति का दमन: तिवारी
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाSun, 17 Oct 2021 11:30 AM
ऐप पर पढ़ें

अल्मोड़ा। संवाददाता

पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि विगत दो साल से प्रदेश के विश्वविद्यालयों, कालेजों में छात्रसंघ चुनाव सम्पन्न नहीं हुए हैं। जिस कारण अब छात्र-छात्राओं में भी आक्रोश बढ़ने लगा है। उन्होंने कहा कि छात्रसंघ चुनाव न करवाकर सरकार छात्र राजनीति के दमन का कुचक्र रच रही है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि छात्रसंघ चुनाव युवाओं के लिए राजनीति की पहली सीढ़ी होती हैं, छात्रहित एवं छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए विश्वविद्यालयों, कालेजों में छात्रसंघ का होना अत्यंत आवश्यक है। कहा कि जब प्रदेश में सारे राजनैतिक कार्यक्रम, रैलियां हो रही हैं तो ऐसे में सिर्फ छात्रसंघ चुनावों पर ही पाबंदियां क्यों लगाई गयी हैं। उन्होंने कहा कि अब अविलंब छात्रसंघ चुनावों की रूपरेखा तैयार कर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव सम्पन्न कराने के लिए समस्त महाविद्यालयों, कालेजों को निर्देशित करना चाहिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें