विभिन्न राजनैतिक दलों से जुड़े प्रतिनिधियों की बैठक कल
हुकुम सिंह बोरा राष्ट्रीय स्मारक सोमेश्वर में कल यानी बुधवार को क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों, राजनीतिक और गैर राजनीतिक संगठनों से जुड़े...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाMon, 01 Feb 2021 02:50 PM
ऐप पर पढ़ें
सोमेश्वर। हुकुम सिंह बोरा राष्ट्रीय स्मारक सोमेश्वर में कल यानी बुधवार को क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों, राजनीतिक और गैर राजनीतिक संगठनों से जुड़े प्रतिनिधियों की एक अहम बैठक होगी। सोमवार को स्मारक के संयोजक पूर्व सैनिक किशन सिंह बोरा तथा ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष रणजीत नयाल ने सोमेश्वर घाटी के समस्त ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, जिला पंचायत सदस्यों और राजनीतिक दलों और गैर राजनीतिक संगठनों के सदस्यों से उक्त बैठक में सम्मिलित होने का आह्वान किया है। इस बैठक में राष्ट्रीय स्मारक की नई समिति का गठन और क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
