ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ासेमीफाइनल मुकाबला जीत फाइनल में पहुंची रानीखेत व पिलखोली की टीम

सेमीफाइनल मुकाबला जीत फाइनल में पहुंची रानीखेत व पिलखोली की टीम

रानीखेत। पिलखोली में जय गुरु गोरखनाथ क्रिकेट टूर्नामेंट में सेमीफाइनल मैच संपन्न होने के बाद अब फाइनल की तैयारियां शुरु हो गई है। रविवार को रानीखेत रॉयल बनाम रॉकऑन पिलखोली के बीच दूसरा सेमीफाइनल खेला...

सेमीफाइनल मुकाबला जीत फाइनल में पहुंची रानीखेत व पिलखोली की टीम
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाSun, 13 Jan 2019 06:19 PM
ऐप पर पढ़ें

पिलखोली में जयगुरु गोरखनाथ क्रिकेट टूर्नामेंट में सेमीफाइनल मैच संपन्न होने के बाद अब फाइनल की तैयारियां शुरू हो गई हैं। रविवार को रानीखेत रॉयल बनाम रॉकऑन पिलखोली के बीच दूसरा सेमीफाइनल खेला गया। जिसमें रानीखेत ने जीतदर्ज कर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। अब रानीखेत रॉयल के साथ पिलखोली महाकाल की टीम फाइनल में भिड़ेंगी। रविवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में टॉस जीतकर पिलखोली की टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। रानीखेत की टीम ने 15 ओवरों में 131 रन बनाए। जवाब में पिलखोली की टीम 117 रन पर सिमट गई। रानीखेत की टीम ने पिलखोली को 15 रनों से मात दी। सेमीफाइनल मुकाबले में जीत दर्ज कर रानीखेत ने फाइनल में जगह बना ली है। इससे पूर्व पिलखोली महाकाल बनाम रानीखेत कैंट के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें पिलखोली महाकाल ने मुकाबला जीतकर फाइनल में पहले ही जगह बना ली। अब रानीखेत रॉयल और महाकाल के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में अंपायर अंकित फर्त्याल एवं गुड्डु फर्त्याल के साथ उद्घोषक अमित मेहरा रहे। आयोजक राजेंद्र बिष्ट सहित मुकेश फर्त्याल, राहुल रावत, रोहित फर्त्याल, दर्शन फर्त्याल आदि ने सहयोग किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें