ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ारानीखेत में प्रसव संबंधी सुविधाओं में जल्द होगा इजाफा

रानीखेत में प्रसव संबंधी सुविधाओं में जल्द होगा इजाफा

स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के लक्ष्य कार्यक्रम के तहत गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय रानीखेत में प्रसव संबंधी सुविधाओं को सुदृढ़ करने की कवायद शुरू हो गई है। सोमवार को जिला स्तरीय टीम ने...

रानीखेत में प्रसव संबंधी सुविधाओं में जल्द होगा इजाफा
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाMon, 20 May 2019 06:05 PM
ऐप पर पढ़ें

स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के लक्ष्य कार्यक्रम के तहत गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय रानीखेत में प्रसव संबंधी सुविधाओं को सुदृढ़ करने की कवायद शुरू हो गई है। सोमवार को जिला स्तरीय टीम ने चिकित्सालय का निरीक्षण कर लेबर रूम व महिला ऑपरेशन थियेटर में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया तथा जरूरी दिशा-निर्देश दिए। टीम की ओर से रिपोर्ट दिए जाने के बाद लेबर रूम व ओटी की कमियों को दूर कर जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराईं जाएंगी। मातृ व शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से लक्ष्य कार्यक्रम शुरू किया गया है। अल्मोड़ा जिले में महिला अस्पताल अल्मोड़ा व राजकीय चिकित्सालय रानीखेत लक्ष्य कार्यक्रम के तहत चिन्हित किए गए हैं। कार्यक्रम के तहत सीएमओ की ओर से गठित टीम ने सोमवार को रानीखेत चिकित्सालय का निरीक्षण किया। टीम ने प्रसव कक्ष व प्रसव के लिए बने ऑपरेशन थियेटर का निरीक्षण कर वर्तमान में मौजूद सुविधाओं का जायजा लिया। इन जगहों के लिए अन्य जरूरी मशीनों व सुविधाओं का ब्यौरा एकत्र किया। सुरक्षित प्रसव के साथ नवजात शिशुओं के लिए जरूरी सुविधाओं को भी देखा। टीम ने सीएमएस डा. डीएस नेई व संबंधित चिकित्सकों व महिला स्टाफ को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। टीम रिपोर्ट सीएमओ को देगी। जिसके बाद अस्पताल में प्रसव संबंधी सुविधाओं व जरूरतों को पूरा किया जाएगा। टीम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सविता ह्यांकी, प्रबंधक जिला कार्यक्रम अधिकारी (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) दीपक भट्ट आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें