ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ारानीखेत में काफी समय से उमस के बीच राहत बनकर बरसी फुहारें

रानीखेत में काफी समय से उमस के बीच राहत बनकर बरसी फुहारें

रानीखेत। काफी दिनों से उमस भरी गर्मी के बाद शुक्रवार को बारिश की फुहारें राहत बनकर बरसी। हल्की बारिश से जंगलों की आग भी कुछ हद तक नियंत्रित हुई है, जिससे वन विभाग ने भी राहत की सास ली है। बारिश में...

रानीखेत में काफी समय से उमस के बीच राहत बनकर बरसी फुहारें
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाFri, 24 May 2019 05:37 PM
ऐप पर पढ़ें

काफी दिनों से उमस भरी गर्मी के बाद शुक्रवार को बारिश की फुहारें राहत बनकर बरसी। हल्की बारिश से जंगलों की आग भी कुछ हद तक नियंत्रित हुई है, जिससे वन विभाग ने भी राहत की सांस ली है। बारिश में तापमान में गिरावट आने से मौसम भी खुशनुमा हो गया है। नगर में काफी समय से उमस भरी गर्मी पड़ रही थी, जंगलों की आग से तापमान में और भी अधिक इजाफा हो चला था। जंगलों की आग से चारों ओर धुंए की धुंध छाई थी। इधर, शुक्रवार को मौसम ने अचानक करवट बदल ली। अपराह्न करीब चार बजे हल्की बारिश शुरू हो गई। हालांकि बारिश का क्रम कुछ ही मिनट चला, लेकिन लंबे समय बाद बारिश ने राहत पहुंचाने का काम किया। बारिश से तापमान में भी 4 डिग्री तक की गिरावट आ गई, बीते गुरुवार को 27 डिग्री की अपेक्षा शुक्रवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। बारिश से नगर का मौसम सुहाना होने से पर्यटकों के भी चेहरे खिल उठे। वहीं, हल्की बारिश से जंगलों की आग में भी कुछ रोकथाम होने की उम्मीद है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें