ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाराम के राजतिलक के साथ रामलीला का समापन

राम के राजतिलक के साथ रामलीला का समापन

नगर में बुधवार को राम के राज्यभिषेक के साथ ही दस दिनों से चल रही रामलीला मंचन का समापन कर दिया। इस दौरान रामलीला में शानदार अभिनय करने वाले कलाकारों को सम्मानित भी किया गया। कर्नाटक खोला में मुख्य...

राम के राजतिलक के साथ रामलीला का समापन
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाThu, 10 Oct 2019 05:24 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर में बुधवार को राम के राज्यभिषेक के साथ ही दस दिनों से चल रही रामलीला मंचन का समापन कर दिया। इस दौरान रामलीला में शानदार अभिनय करने वाले कलाकारों को सम्मानित भी किया गया। कर्नाटक खोला में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने दीप प्रज्जवलित कर एकादश दिवस की लीला का शुभारंभ किया। इसके बाद रामदरबार में राज्यभिषेक का मंचन हुआ। जिसमें कमेटी के पदाधिकारियों, अतिथियों, कार्यकर्ताओं ने रामदरबार की आरती कर प्रसाद ग्रहण किया। डीएम ने कहा कि वे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत कमेटी की समस्त बालिकाओं को पुरस्कृत करेंगे। इस अवसर पर कमेटी के बिट्टू कर्नाटक, डा.करन कर्नाटक, हेम जोशी, ह्दयेश तिवारी, लीलाधर कांडपाल, भुवन चंद्र कर्नाटक, ओपी कांडपाल, रमेश चंद्र जोशी, दिनेश चंद्र जोशी, प्रमोद नैनवाल, मोहन चंद्र कर्नाटक, दीपक कर्नाटक, विपिन जोशी, अनिल जोशी मौजूद रहे। हुक्का क्लब में कमेटी के त्रिभुवन गिरि महाराज ने दीप जलाकर रामलीला का शुभारंभ किया। जिसके बाद राज्यभिषेक की लीला का मंचन हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ रंगकर्मी शिवचरण पांडे, धरनीधर पांडे, राजेंद्र तिवारी, विनीत बिष्ट, रोहित साह, अभय साह, अनिल साह, चंचल तिवारी, कंचन तिवारी, दीपक रावत, शिवांगी तिवारी, पूजा थापा, कमल थापा, हर्षित, मनोज तथा शिब्बू नयाल तथा स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

 

सरकार की आली में भी समापन

सरकार की आली में मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता बाराकोटी ने दीप जलाकर लीला का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कमेटी के कमलेश कुमार पांडे, योगेंद्र नयाल, हिमांशु कांडपाल, अरूण तिवारी, सुमित तिवारी, शेखर जोशी, हरीश जोशी तथा स्थानीय लोग मौजूद रहे। एनटीडी में मुख्य अतिथि व्यापार मंडल अध्यक्ष भैरव गोस्वामी, हेम तिवारी, मनीष जोशी ने दीप जलाकर लीला का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कमेटी के वेद तिवारी, गोलू तिवारी, राजू बिष्ट, मुकेश नेगी, भुवन तिवारी, पंकज कांडपाल, सौरभ वर्मा व स्थानीय लोग मौजूद रहे। इधर खत्याड़ी में हिमालयन लोक संस्कृति के रंगारंग कार्यक्रम के साथ रामलीला मंचन का समापन हुआ। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, भाजपा के पूर्व विधायक व प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रताप कनवाल, बसंत कनवाल, पान सिंह, महेंद्र सिंह, गोपाल सिंह, आनंद सिंह, उम्मेद सिंह, पुष्कर सिंह, रोहित सिंह, बहादुर सिंह, हरीश सिंह, हर्ष कनवाल, दीपक सिंह, नरेंद्र सिंह उपस्थित रहे।

धारनौला में भी कलाकारों का सम्मान

धारानौला में रामलीला मंचन के समापन के मौके पर कलाकारों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत राजेंद्र सिंह कठायत तथा घुमेश्वर समिति अध्यक्ष लता तिवारी मौजूद रहे। विहान ग्रुप द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संयोजक मनोज सनवाल, दीपक जोशी, किशन चंद्र गुरूरानी, राजेंद्र पांडे, भूपाल मनराल, सिद्धार्थ जोशी, दीपक गुरुरानीप, ऋतिक पांडे, अमित भट्ट, गोकुल पलनी, संजय जोशी, हिमांशु सारस्वत, आदित्य गुरूरानी मौजूद रहे। नंदादेवी में मुख्य अतिथि प्रकाश पांडे तथा वरिष्ठ रंगकर्मी नवीन बिष्ट ने दीप जलाकर लीला का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कुलदीप मेर, अर्जुन बिष्ट, संतोष मिश्रा, पीसी जोशी, धनंजय साह, अतुल वर्मा, रमेश पालनी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें