सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा जागरूकता अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को नगर में बाइक रैली निकाली गई। इससे लोगों को सड़क में यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने की अपील की गई। लाउडस्पीकर, फ्लैक्सी, स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।
32वें सड़क सुरक्षा माह के अवसर डीएम नितिन भदौरिया व एसएसपी पंकज भट्ट ने बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। लोगों को सड़क सुरक्षा के संबंध में लाउडस्पीकर, फ्लैक्सी, स्लोगन के माध्यम से जागरुक किया गया। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने लोगों को तीन सवारी नहीं बैठाने, ओवर स्पीड में वाहन न चलाने, दोपहिया वाहन में हेलमेट का नियमित प्रयोग करने, ओवर लोडिंग न करने, नशे की हालात में वाहन न चलाने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने आदि यातायात नियमों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर सीओ सीटी वीर सिंह, आरटीओ शैलेश तिवारी आरटीओ प्रवर्तन गुरुदेव सिंह, यातायात निरीक्षक गणेश सिंह हरड़िया, प्रभारी सीपीयू जीवन सामंत, परिवहन कर अधिकारी नवीन तिवारी, प्रमोद चौधरी आदि मौजूद रहे।