जागेश्वर और आसपास के होटलों में छापेमारी
रण भी संचालकों से मांगा। तहसीलदार ने बताया कि होटल संचालकों को इस संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं।...

अंकिता हत्याकांड के बाद अल्मोड़ा जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सोमवार को भनोली की तहसीलदार बरखा जलाल के नेतृत्व में दन्या थाना पुलिस और प्रशासन की टीम ने दन्या, जागेश्वर, आरतोला के होटल-रिजॉर्ट में छापेमारी अभियान चलाया। इन दौरान टीम ने वहां पर रजिस्टर और जरूरी दस्तावेज खंगाले। साथ ही तैनात कर्मचारियों का पूरा विवरण भी संचालकों से मांगा। तहसीलदार ने बताया कि होटल संचालकों को इस संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं। इधर, प्रशासन सरकारी भूमि पर बने होटलों का विवरण भी खंगाल रही है। ऐसे होटलों पर जल्द से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही भी अमल में लाई जा सकती है। बताया जा रहा है कि टीम ने जागेश्वर क्षेत्र में सरकारी जमीन पर बने एक होटल को चिह्नित कर रिपोर्ट तैयार कर ली है।