अल्मोड़ा जेल शिफ्ट हुआ अंकिता का हत्यारोपी पुलकित आर्य
अल्मोड़ा। जेल प्रशासन ने बहुचर्चित अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य को गोपनीय तरीके से अल्मोड़ा जेल में शिफ्ट किया है। आरोपी को कुछ दिन पूर
अल्मोड़ा, कार्यालय संवाददाता। जेल प्रशासन ने बहुचर्चित अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य को गोपनीय तरीके से अल्मोड़ा जेल में शिफ्ट किया है। आरोपी को कुछ दिन पूर्व ही यहां लाया गया है। अंकिता हत्याकांड के बाद से मुख्य आरोपी पुलकित आर्य को चमोली जिले के पुरसाड़ी कारागार में रखा गया था। बताया जा रहा है कि यहीं से पुलकित आर्य को पेशी के लिए कोटद्वार ले जाया जाता था। बीती 20 जुलाई को भी पुलकित को पेशी के बाद पुरसाड़ी कारागार लाया जा रहा था। कारागार के बाहर तलाशी के दौरान पुलकित का विवाद हो गया था। जेलर ने पुलकित को बैरक में किसी भी प्रकार का सामान ले जाने से रोका था। आरोप है कि इस दौरान पुलकित ने जेलर से हाथापाई की। इसके बाद पुलिस ने पुलकित के खिलाफ चमोली थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया था। जिसके बाद इस मामले में चमोली कोतवाली में पुलकित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। इसके बाद जेल प्रशासन ने पुलकित को अन्य कारागार में शिफ्ट करने का निर्णय लिया था। कुछ दिन पूर्व पुलकित को गोपनीय तरीके से अल्मोड़ा की जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। यहां उसे अन्य बंदियों के साथ रखा गया है।
कुछ दिन पूर्व ही पुलकित आर्य को चमोली जेल से अल्मोड़ा जिला कारागार में शिफ्ट किया गया है। पुलकित को अन्य बंदियों के साथ ही रखा गया है।
- जयंत पांगती, जेल अधीक्षक अल्मोड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।