ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ासल्ट में 41 दिनों से धरना प्रदर्शन जारी

सल्ट में 41 दिनों से धरना प्रदर्शन जारी

सल्ट। सल्ट तहसील मुख्यालय में 41वें दिन भी आंगनबाड़ी सेविकाओं का धरना प्रदर्शन जारी रहा। इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। शनिवार को धरना स्थल पर आंगनबाड़ी सेविकाओं ने नारेबाजी करते हुये...

सल्ट में 41 दिनों से धरना प्रदर्शन जारी
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाSat, 25 Jan 2020 04:04 PM
ऐप पर पढ़ें

सल्ट तहसील मुख्यालय में 41वें दिन भी आंगनबाड़ी सेविकाओं का धरना प्रदर्शन जारी रहा। इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। शनिवार को धरना स्थल पर आंगनबाड़ी सेविकाओं ने नारेबाजी करते हुए उन्हें राज्य कर्मचारी घोषित करने, मानदेय बढ़ाने सहित विभिन्न मांगों को जोर-शोर से उठाया। उन्होंने मांग नहीं मानने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया। धरने में रेखा रावत, जयंती गुसाईं, सुनीता रावत, गंगा देवी, विद्या देवी, मोहनी रावत, दीपा देवी, तुलसी देवी, गीता देवी, मोहनी बिष्ट, सरस्वती देवी, देवकी देवी, कुंती देवी, पूजा शर्मा, कौशल्या देवी, मधु देवी खगौती देवी, संगीता शर्मा गीता रावत, कविता रावत, देवकी देवी, आदि मौजूद रहीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें