ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाअल्मोड़ा में प्राधिकरण के खिलाफ धरना दिया

अल्मोड़ा में प्राधिकरण के खिलाफ धरना दिया

जिला विकास प्राधिकरण के विरोध में सर्वदलीय संघर्ष समिति ने गांधी पार्क में धरना दिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। समिति ने मांग पूरी न होने...

अल्मोड़ा में प्राधिकरण के खिलाफ धरना दिया
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाTue, 19 Jan 2021 11:11 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला विकास प्राधिकरण के विरोध में सर्वदलीय संघर्ष समिति ने गांधी पार्क में धरना दिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। समिति ने मांग पूरी न होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी।

मंगलवार को धरने पर बैठे समिति के संयोजक पालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने कहा कि नवंबर 2017 में प्रदेश सरकार ने तुगलकी फरमान से समूचे उत्तराखंड में जन विरोधी जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण लागू कर दिया। जिससे अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर सहित समूचे पर्वतीय क्षेत्र की जनता परेशान हो गई है। तबसे लगातार प्राधिकरण का विरोध किया जा रहा है। बावजूद तीन साल से भी अधिक समय बीतने पर भी प्रदेश सरकार मौन धारण किये हुए है। वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता की सुध नहीं ले रही है। जहां एक ओर जनता जनविरोधी प्राधिकरण के कारण त्रस्त है वहीं, दूसरी ओर प्रदेश सरकार अपनी पीठ थपथपाने में मस्त है। उन्होंने जल्द से जल्द विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग की है। यहां कांग्रेस जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक, उपपा केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी, चंद्र मणि भट्ट, चंद्र कांत जोशी, ललित मोहन पंत, हर्ष कनवाल, सभाषद हेम चंद्र तिवारी, राजू गिरी, प्रताप सिंह सत्याल, यशवंत सिंह परिहार, भारत रत्न पांडेय, एमसी कांडपाल समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें