ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ारानीखेत में ग्रामीणों को दी सहकारिता की जानकारी

रानीखेत में ग्रामीणों को दी सहकारिता की जानकारी

रानीखेत में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता सप्ताह के उपलक्ष्य में साधन सहकारी समिति लिमिटेड चिलियानौला की ओर से ग्राम चौकुनी में कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख रचना रावत ने ग्रामीणों से...

रानीखेत में ग्रामीणों को दी सहकारिता की जानकारी
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाWed, 05 Jul 2017 05:51 PM
ऐप पर पढ़ें

रानीखेत में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता सप्ताह के उपलक्ष्य में साधन सहकारी समिति लिमिटेड चिलियानौला की ओर से ग्राम चौकुनी में कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख रचना रावत ने ग्रामीणों से सहकारिता के माध्यम से विकास की ओर उन्मुख होने का आह्वान किया। इस मौके पर ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं का भी समाधान किया गया। सहकारिता सप्ताह कार्यक्रम का मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख रचना रावत ने दीप जलाकर शुभारंभ किया। उन्होंने सहकारिता के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए ग्रामीणों से सहकारिता से जुड़कर लाभ उठाने का आह्वान किया। समिति अध्यक्ष महेश चंद्र आर्या ने सहकारिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। समिति की ओर से प्रमुख रचना का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं गईं तथा कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया। इस मौके पर एसडीओ एसके अनुरागी, सोबन सिंह बिष्ट, खनिया के प्रधान राजेंद्र सिंह बिष्ट, बलवंत सिंह, शिवराज सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें