ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ापेशनर्सं ने समस्याओं के निराकरण को मंत्री धन सिंह को सौंपा ज्ञापन

पेशनर्सं ने समस्याओं के निराकरण को मंत्री धन सिंह को सौंपा ज्ञापन

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा दौरे पर पहुंचे मंत्री धन सिंह से पेंशन ऐसोसिएशन के प्रतिनिधि...

पेशनर्सं ने समस्याओं के निराकरण को मंत्री धन सिंह को सौंपा ज्ञापन
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाTue, 28 Jun 2022 11:10 AM
ऐप पर पढ़ें

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा दौरे पर पहुंचे मंत्री धन सिंह से पेंशन ऐसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की। पेशनर्स की समस्याओं के निराकरण को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि शासन द्वारा दिसम्बर 2020 से पेनशर्स को मिलने वाली चिकित्सा सुविधाओं को बंद कर दिया है। गोल्डन कार्ड के नाम पर पेंशन से कटौती की जी रही थी, लेकिन गोल्डन कार्ड से किसी भी अस्पताल में उपचार नहीं मिल पा रहा है। जिससे पेंशनर्स अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं। कहा कि न्यायालय के आदेशों से कटौती बंद कर दी गई है। लेकिन पूर्व मे मिलने वाली चिकित्सा सुविधाओं को अभी भी बहाल नही किया है। पेंशनर्स ने मांग पूर्व में मिलने वाली चिकित्सा सुविधाओं को बहाल करने समेत अन्य समस्याओं के निराकरण की मांग की। यहां चंद्रमणि भट्ट आदि मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें