ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ामोहर्रम पर रानीखेत में निकला ताजिओं का जुलूस, इमामबाड़े में नियाज

मोहर्रम पर रानीखेत में निकला ताजिओं का जुलूस, इमामबाड़े में नियाज

त्याग और बलिदान का प्रतीक मोहर्रम का पर्व नगर में मुस्लिम समुदाय की ओर से श्रद्धा व आस्था पूर्वक मनाया गया। शाम नगर में ढोल-तासों के साथ ताजिओं का जुलूस निकाला गया। जिसके बाद ऐतिहासिक इमामबाड़ा में...

मोहर्रम पर रानीखेत में निकला ताजिओं का जुलूस, इमामबाड़े में नियाज
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाFri, 21 Sep 2018 10:42 PM
ऐप पर पढ़ें

त्याग और बलिदान का प्रतीक मोहर्रम का पर्व नगर में मुस्लिम समुदाय की ओर से श्रद्धा व आस्था पूर्वक मनाया गया। शाम नगर में ढोल-तासों के साथ ताजिओं का जुलूस निकाला गया। जिसके बाद ऐतिहासिक इमामबाड़ा में नियाज हुई। मोहर्रम पर नगर की ताजिएदारी की समृद्ध परंपरा भी जीवंत हो उठी। अखाड़ा टीम ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। रानीखेत में मोहर्रम व चेहल्लुम पर ताजिएदारी की समृद्ध परंपरा रही है। शुक्रवार को मोहर्रम के मौके पर ताजिएदारी की प्राचीन परंपरा एक बार फिर जीवंत हो उठी। सरना गार्डन, इमामबाड़ा, लालकुर्ती, कुरैशियान मुहल्ला सहित विभिन्न स्थानों पर तैयार किए गए करीब आधा दर्जन ताजिए सायं खड़ी बाजार चौराहे में एकत्र हुए। मुस्लिम श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक इबादत की। इस दौरान मो. हसन हुसैन के त्याग और बलिदान को याद किया गया। ढोल-तासों की मातमी धुनें गूंजती रहीं। इस मौके पर अखाड़ा टीम ने रोमांचक व हैरतअंगेज करतबों से सबका ध्यान खींचा। देर सायं खड़ी बाजार चौराहे से ताजिओं का जुलूस शुरू हुआ। जरूरी बाजार व सदर बाजार होते हुए जुलूस नगर के ऐतिहासिक इमामबाड़ा पहुंचा। इमामबाड़े में नियाज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में इमामबाड़ा कमेटी के अध्यक्ष मो. इदरीश बाबा, नईम खान, गुड्डू खान, मो. जमाल, समीर कुरैशी, रिंकू, शकील अहमद, मो. मोसिब सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भागीदारी की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें