ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाधार्मिक स्थल खोलने का अधिकार पुजारियों को दिया जाए

धार्मिक स्थल खोलने का अधिकार पुजारियों को दिया जाए

अल्मोड़ा में चितई गोलू देवता मंदिर के पुजारियों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर धार्मिक स्थल खोलने में पुर्नविचार करने की मांग की है। डीएम को भेजे ज्ञापन में पुजारियों ने कहा कि अनलॉक वन में सरकार द्वारा...

धार्मिक स्थल खोलने का अधिकार पुजारियों को दिया जाए
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाSat, 06 Jun 2020 05:15 PM
ऐप पर पढ़ें

अल्मोड़ा में चितई गोलू देवता मंदिर के पुजारियों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर धार्मिक स्थल खोलने में पुर्नविचार करने की मांग की है। डीएम को भेजे ज्ञापन में पुजारियों ने कहा कि अनलॉक वन में सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी कर धार्मिक स्थल खोलने के लिए दिए दिशा निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने कोविड 19 को लेकर जो दिशा निर्देश दिये उस पर सभी ने अमल किया। उन्होंने कहा कि सरकार पंडित, पुजारियों व स्थानीय दुकानदारों को राहत मिल सके। इसके लिये धार्मिक स्थालों को खोलना चाहती है। उन्होंने कहा धार्मिक स्थल खुलने से कोरोना संक्रमण बढ़ सकता है। ऐसे में स्थिति गंभीर हो सकती है। पुजारियों ने कहा कि धार्मिक स्थलों में पुजारियों व अन्य का लोगों से सीधा संपर्क रहता है। जिससे सामाजिक दूरी का पालन करना संभव नहीं हो सकता है। उन्होंने स्थिति सामान्य होने पर ही धार्मिक स्थलों को खोलने के संबंध में पुजारियों को निर्णय लेने का अधिकार देने की मांग की। ज्ञापन भेजने वालों में संतोष कुमार पंत, हरि विनोद पंत, प्रकाश पंत, किरन कुमार पंत, नितिन पंत, क्षेपं सदस्य अनीता रावत, प्रधान चितई रोहित कुमार आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें