ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाअल्मोड़ा में कोरोना के साथ डेंगू से निपटने की तैयारी

अल्मोड़ा में कोरोना के साथ डेंगू से निपटने की तैयारी

कोरोना के बाद जिले में डेंगू को लेकर भी अलर्ट जारी कर दिया है। आशा कार्यकर्त्रियों को घर-घर जाकर लोगों को स्वच्छता के लिये जागरूक करने के निर्देश दिये हैं। जिला अस्पताल में डेंगू मरीजों के लिये...

अल्मोड़ा में कोरोना के साथ डेंगू से निपटने की तैयारी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाThu, 23 Jul 2020 03:21 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में कोरोना संक्रमण के बीच डेंगू को लेकर भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। आशा कार्यकर्त्रियों को घर-घर जाकर लोगों को स्वच्छता के लिये जागरूक करने के निर्देश दिये हैं। जिला अस्पताल में डेंगू मरीजों के लिये आइसोलेशन वार्ड तैयार कर लिया है। वार्ड में मच्छरदानी लगाकर सुसज्जित कर दिया गया है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि डेंगू से बचाव को लेकर जिलेभर में अलर्ट जारी कर दिया है। आशा कार्यकर्त्रियों को भी कोरोना से जागरूकता के साथ लोगों को डेंगू से बचाव के लिये भी जागरूक करने का निर्देश दिया गया है। किसी को भी अधिक बुखार होने की स्थिति में सूचना सीएमओ कार्यालय के कंट्रोल रूम में देने को कहा गया है। आशा कार्यकत्री और आशा फैसीलेटर घर-घर जाकर लोगों को कोरोना से बचाव के साथ ही डेंगू से बचाव की जानकारी दे रही है। लोगों को घरों के पास पानी जमा नहीं होने देने, बासी भोजने नहीं खाने, खाने की चीजों को ढक कर रखने के बारे में बताया जा रहा है। जिससे की डेंगू के मच्छर से बचा जा सकें। इधर जिला अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड को भी डेंगू मरीजों के लिये तैयार कर लिया गया है। वार्ड में मच्छर दानी लगा दी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें