ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ामतगणना को लेकर नेता अफसरों ने की तैयारी

मतगणना को लेकर नेता अफसरों ने की तैयारी

जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि जगत सिंह बिष्ट राजकीय होटल मैंनेजमेंट एवं कैटरिंग संस्थान अल्मोड़ा में बनाये गये स्ट्रांग रूम को मतगणना के लिए प्रेक्षक की उपस्थित में 23 मई को...

जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि जगत सिंह बिष्ट राजकीय होटल मैंनेजमेंट एवं कैटरिंग संस्थान अल्मोड़ा में बनाये गये स्ट्रांग रूम को मतगणना के लिए प्रेक्षक की उपस्थित में 23 मई को...
1/ 2जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि जगत सिंह बिष्ट राजकीय होटल मैंनेजमेंट एवं कैटरिंग संस्थान अल्मोड़ा में बनाये गये स्ट्रांग रूम को मतगणना के लिए प्रेक्षक की उपस्थित में 23 मई को...
जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि जगत सिंह बिष्ट राजकीय होटल मैंनेजमेंट एवं कैटरिंग संस्थान अल्मोड़ा में बनाये गये स्ट्रांग रूम को मतगणना के लिए प्रेक्षक की उपस्थित में 23 मई को...
2/ 2जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि जगत सिंह बिष्ट राजकीय होटल मैंनेजमेंट एवं कैटरिंग संस्थान अल्मोड़ा में बनाये गये स्ट्रांग रूम को मतगणना के लिए प्रेक्षक की उपस्थित में 23 मई को...
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाMon, 20 May 2019 05:36 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि जगत सिंह बिष्ट राजकीय होटल मैंनेजमेंट एवं कैटरिंग संस्थान अल्मोड़ा में बनाये गये स्ट्रांग रूम को मतगणना के लिए प्रेक्षक की उपस्थित में 23 मई को सुबह 7 बजे खोला जायेगा। इसमें प्रत्याशी या उनके द्वारा अधिकृत मुख्य निर्वाचन अभिकर्ता की उपस्थिति जरूरी होगी। उन्होंने बताया कि मतगणना समाप्ति के बाद ईवीएम और वीवीपैट आदि महत्वपूर्ण प्रपत्रों को सील कर विधानसभावार डबल लॉक कक्ष में लाया जायेगा। जिसमें अभ्यर्थी अथवा उनके द्वारा अधिकृत अभिकर्ता उपस्थित रह सकते हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र संख्या 48 द्वाराहाट, 49 सल्ट एवं 50 रानीखेत की ईवीएम एवं वीवीपैट जिला पंचायत, पुराना सभागार धारानौला के डबल लॉक में रखी जाएंगी। विधानसभा क्षेत्र संख्या 51 सोमेश्वर, 52 अल्मोड़ा एवं 53 जागेश्वर की ईवीएम एवं वीवीपैट जिलाधिकारी कार्यालय परिसर अल्मोड़ा के डबल लॉक में रखी जाएंगी। उन्होंने बताया कि उपरोक्त समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के संविद/असंविद अभिलेखों के शील्ड बक्से तथा 3 अल्मोड़ा (अ0जा0) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के डाक मतपत्र/ईटीपीबीएस आदि अभिलेखों के शील्ड बक्से जिला कोषागार अल्मोड़ा के डबल लॉक में रखे जाएंगे।

कांग्रेसियों ने मतगणना की तैयारियों पर की चर्चा

अल्मोड़ा। जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से सोमवार को पार्टी कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। जिसमें लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडे ने कहा कि छह विधानसभाओं की मतगणना के लिए 71 कार्यकर्ताओं का चयन कर लिया गया है। साथ ही पोस्टल बैलेट की मतगणना के लिए कार्यकर्ताओं की सूची तैयार कर ली गई है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को अल्मोड़ा मुख्यालय में उपस्थित होने के निर्देश देते हुए बताया कि 23 मई को सुबह 7 बजे से मतगणना स्थल पर सभी मतगणना अभिकर्ताओं को उपस्थित होना है। इस दौरान बैठक में नगर अध्यक्ष पूरन रौतेला, रमेश चंद्र कांडपाल, जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक, गोपाल सिंह चौहान, मनोज वर्मा, दीपांशु पांडे, राजेंद्र बोरा, दीपक मेहता, किशन लाल, रमेश नेगी, प्रमोद कुमार, आशीष साह, दीवान आर्या, सुरेंद्र लाल टम्टा रहे।

मतगणना को लेकर भाजपा दफ्तर में भी मंथन बैठक

अल्मोड़ा। भाजपा जिला पार्टी कार्यालय में सोमवार को लोकसभा चुनाव की मतगणना के लिए कार्यकर्ताओं की बैठक की गई। जिसमें आगामी लोक सभा चुनाव की मतगणना हेतु सभी अभिकर्ताओं को जरूरी दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह पिलख्वाल ने सभी कार्यकर्ताओं को समय पर मतगणना स्थल पर पहुंचे के निर्देश दिये। यहां बैठक में जिला महामंत्री रवि रौतेला, नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, धमेंद्र बिष्ट, कृष्ण बहादुर, लता बोरा, लीला बोरा, पूनम पालीवाल, राधिका जोशी, निर्मला जोशी, नीमा आर्या, चंद्रा जोशी, ललित मेहता, ललित भाकुनी, गोपाल जीना, विनोद सिंह बिष्ट, तुषारकांत साह, मोहित कपकोटी, राजा खान, धरमवीर, दीपक टम्टा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें