ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाअल्मोड़ा में 3 हजार कर्मचारियों को नहीं मिला चुनाव भत्ता

अल्मोड़ा में 3 हजार कर्मचारियों को नहीं मिला चुनाव भत्ता

जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। लेकिन छह माह पूर्व संपन्न हुये लोकसभा चुनाव में ड्यूटी देने वाले करीब 3 हजार कर्मचारियों को अब तक दैनिक भत्ता नहीं मिला है। चुनाव...

अल्मोड़ा में 3 हजार कर्मचारियों को नहीं मिला चुनाव भत्ता
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाMon, 30 Sep 2019 05:19 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। लेकिन छह माह पूर्व संपन्न हुये लोकसभा चुनाव में ड्यूटी देने वाले करीब 3 हजार कर्मचारियों को अब तक दैनिक भत्ता नहीं मिला है। चुनाव संपन्न कराने में शामिल कर्मचारियों ने जल्द डीए का भुगतान करने की मांग की है। बीते मई माह में संपन्न हुये लोकसभा चुनाव में प्रशिक्षण लेने व चुनाव संपन्न कराने में जिले से करीब 4 हजार से अधिक कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी पर लगाया गया था। इसमें पीठासीन अधिकारी को 350 रुपये, मतदान अधिकारी प्रथम और द्वितीय को 250 एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को 150 रुपये दैनिक भत्ता दिया जाना था। इस कर्मचारियों ने प्रशिक्षण लेने से चुनाव संपन्न कराने में 2 से 6 दिन का डीए दिया जाना था। जबकि सल्ट जैसे दूरस्थ क्षेत्र के कुछ कर्मचारियों को छह दिन का डीए का भुगतान किया जाना था। लेकिन चुनाव को संपन्न हुये छह माह बीते चुके हैं। अब तक करीब 3 हजार कर्मचारियों को चुनाव दैनिक भत्ते का भुगतान नहीं हुआ है। बीते मंगलवार को इस संबंध शिक्षा समन्वय समिति की ओर से कलक्ट्रेट पहुंचे कर जिला निर्वाचन अधिकारी डीए का भुगतान करने की मांग की थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें