लामाचौड़ में सामूहिक क्वारंटाइन सेंटर बनाए प्रशासन
गुनीपुर जीवानंद के प्रधानों ने प्रशासन से प्रवासियों के लिए पंचायत घरों के बजाए जीआईसी लामाचौड़ में सामूहिक क्वारंटाइन सेंटर बनाने को कहा है, ताकि...

गुनीपुर जीवानंद के प्रधानों ने प्रशासन से प्रवासियों के लिए पंचायत घरों के बजाए जीआईसी लामाचौड़ में सामूहिक क्वारंटाइन सेंटर बनाने को कहा है, ताकि ग्रामीणों को सुरक्षा व प्रवासियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। इसके अलावा उन्होंने युवाओं के टीकाकरण के लिए गांव में केंद्र खोले जाने की मांग की है।
शुक्रवार को प्रधान संगठन के जिला महामंत्री मनीष आर्या के नेतृत्व में गुनीपुर जीवानंद के प्रधानों ने कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत को ज्ञापन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीते वर्ष की अपेक्षा इस बार खतरा अधिक बढ़ गया है। ऐसे में गांवों में क्वारंटाइन की उचित व्यवस्था नहीं है। उन्होंने मंत्री से पीपलपोखरा स्थित जीआईसी लामाचौड़ में सामूहिक क्वांरटाइन सेंटर बनाने की मांग की। उन्होंने कहा कि बीते वर्ष की तरह इस बार भी ग्राम प्रधान कोरोना की लड़ाई में अपना योगदान दे रहे हैं। ऐसे में संक्रमण का उन्हें भी खतरा है। कई जनप्रतिनिधियों को कोरोना अपना शिकार भी बना चुका है। उन्होंने शासन-प्रशासन से ग्राम प्रधानों को दस लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा लाभ देने की भी मांग की है। यहां ग्राम प्रधान रवि जीना, प्रेमा रावत सहित कई लोग मौजूद रहे।
