ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ालमगड़ा में प्रधान को पति ने पीटा, केस दर्ज

लमगड़ा में प्रधान को पति ने पीटा, केस दर्ज

लमगड़ा ब्लाक के झीली गांव (नाटाडोल) के प्रधानपति जीवन आर्या की ओर से पत्नी प्रधान वर्तमान के साथ मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। जिसके बाद लमगड़ा थाना पुलिस ने मामले में जांच करने...

लमगड़ा में प्रधान को पति ने पीटा, केस दर्ज
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाFri, 13 Dec 2019 10:42 PM
ऐप पर पढ़ें

लमगड़ा ब्लाक के झीली गांव (नाटाडोल) निवासी जीवन आर्या की ओर से अपनी पत्नी और वर्तमान प्रधान के साथ मारपीट की गई। सार्वजनिक रूप से मारपीट करने का यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। इसके बाद लमगड़ा थाना पुलिस ने मामले में जांच करने के बाद पत्नी को पीटने के मामले में प्रधान के पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।जानकारी के अनुसार बीते 11 दिसंबर की शाम लमगड़ा ब्लाक के झीली गांव (नाटाडोल) निवासी जीवन आर्या ने बीच रास्ते में अपनी पत्नी तथा गांव की वर्तमान प्रधान पुष्पा को पीट दिया। सोसल मीडिया में वाइरल वीडियो में वह अपनी पत्नी को लात घूसे से पीटते नजर आ रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो गया। जिसके बाद लमगड़ा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। थाना लमगड़ा में चौकी प्रभारी अनीश अहमद ने प्रधानपति जीवन आर्या निवासी- झीली गांव (नाटाडोल) लमगड़ा के खिलाफ पत्नी को पीटने के मामले धारा 323/504/506 के तहत केस दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष लमगड़ा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ जल्द आगे की कार्रवाई जल्द की जाएगी। उन्होंने बताया कि पत्नी को पीटने वाला व्यक्ति प्रधानपति और महिला वर्तमान में गांव की प्रधान है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें