ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ापावर इंजीनियर्स ने विभागीय टैरिफ का किया विरोध

पावर इंजीनियर्स ने विभागीय टैरिफ का किया विरोध

रानीखेत। उत्तरांचल पावर इंजीनियर्स एसोसिएशन ने विद्युत विभाग की ओर से जारी किए गए विभागीय टैरिफ का विरोध किया है। अभियंताओं ने गत माह प्रबंधन के साथ हुए समझौते में विद्युत दरों को लागू करने की मांग...

पावर इंजीनियर्स ने विभागीय टैरिफ का किया विरोध
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाFri, 27 Dec 2019 05:38 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तरांचल पावर इंजीनियर्स एसोसिएशन ने विद्युत विभाग की ओर से जारी किए गए विभागीय टैरिफ का विरोध किया है। अभियंताओं ने गत माह प्रबंधन के साथ हुए समझौते में विद्युत दरों को लागू करने की मांग उठाई है। मांग पूरी नहीं होने पर कड़े कदम उठाने की भी चेतावनी दी है। विद्युत विभाग में विभागीय कनेक्शनों के लिए तय की कई वीआईपी दरों पर वृद्धि किए जाने के बाद से उत्तरांचल पावर इंजीनियर्स एसोसिएशन में भारी रोष है। क्षेत्रीय सचिव एसडीओ सौरभ जोशी ने बताया कि, दरों में वृद्धि होने के बाद गत 20 नवंबर को प्रबंधन के साथ हुई बैठक में मामले पर चर्चा की गई। इस दौरान समझौता कर विभागीय कनेक्शनों की दरें निर्धारित की गई। लेकिन इधर, फिर से समझौते का अनुपालन नहीं कर बढ़ी हुई दरें लागू की जा रही है। जिसको लेकर संघ ने विभागीय टैरिफ का विरोध किया है। शुक्रवार को हल्द्वानी में भी कुमाऊं भर अभियंताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। विरोध जताने वालों में कुमाऊं उपाध्यक्ष हरी राम, सहायक सचिव तनवीर अहमद, मनोज तिवारी, मो अफजल , उज्जवल भास्कर, राजेंद्र गुंजियाल, प्रज्जवल भास्कर, आलोक सचान, फ़रमान हैदर, नीरज पांडे विनीता मेहर आदि ने रोष जताया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें