ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाअल्मोड़ा पोस्ट ऑफिस का पांच दिन से सर्वर फेल

अल्मोड़ा पोस्ट ऑफिस का पांच दिन से सर्वर फेल

अल्मोड़ा जिला मुख्यालय में स्थित मुख्य डाकघर का सर्वर पिछले पांच दिनों खराब चल रहा है। सर्वर में आयी तकनीकी खराबी के कारण लोगों के डाकघर से संबधित काम प्रभावित हो रहे हैं। काम के लिए घंटो तक लाईन में...

अल्मोड़ा पोस्ट ऑफिस का पांच दिन से सर्वर फेल
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाFri, 09 Jun 2017 11:35 PM
ऐप पर पढ़ें

अल्मोड़ा जिला मुख्यालय में स्थित मुख्य डाकघर का सर्वर पिछले पांच दिनों खराब चल रहा है। सर्वर में आयी तकनीकी खराबी के कारण लोगों के डाकघर से संबधित काम प्रभावित हो रहे हैं। काम के लिए घंटो तक लाईन में लगने के बाद भी काम नहीं हो पा रहा है। इससे जहां लोगों में नाराजगी दिख रही है, वहीं कर्मचारी भी तनाव में हैं, लोगों की मायूसी और कर्मचारियों का तनाव आये दिन विवाद का रूप ले रहा है। डाकघर के सर्वर में सोमवार से यह दिक्कत चल रही है। जिस कारण डाकघर में कार्य के लिए आने वालों को घंटो इंतजार करना पड़ रहा है। समय पर काम पूरा नहीं होने के कारण जहां कर्मचारी तनाव में हैं। वहीं लाईन में लगे लोगों की आये दिन डाककर्मियों से विवाद भी हो रहा है। गौरादेवी कन्या धन योजना, पासबुक इंट्री और अन्य कार्यो के लिए आये लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रानीखेत, देघाट, जैंती, सेराघाट और रानीखेत से आये कई लोगों का कहना था कि घंटो इंतजार के बावजूद उनका कार्य नहीं हो पा रहा है। कई बार उन्हें होटलों मे रहने को विवश होना पड़ रहा है। पोस्ट आफिस के कर्मचारी और अधिकारी कई बार उच्चाधिकारियों को इस समस्या से अवगत करा चुके हैं। लेकिन समस्या का निराकरण नहीं होने से वह भी मायूस हैं। कई कर्मचारी अब दबी जबान में उच्च अधिकारियों के रवैये के खिलाफ नाराजगी जताने लगे हैं। पनुवानौला में नौ माह से खराब है इंटरनेट पनुवानौला डाकघर में पिछले नौ माह से इंटरनेट खराब चल रहा है। यहां लोगों के सारे काम रूक गये है। इंटरनेट नहीं चलने से लोगों के डाक और डाक बचत संबंधी सारे कार्य प्रभावित होने लेगे हैं। इस बारे में देहरादून में अफसरों भी बताया गया। लेकिन आज तक समस्या का समाधा नहीं हो पाया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें