ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाआगामी पंचायत चुनावों में पुलिस नहीं बरतेगी ढील

आगामी पंचायत चुनावों में पुलिस नहीं बरतेगी ढील

पुलिस लाइन स्थित सभागार में शनिवार को एसएसपी पीएन मीणा की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान एसएसपी ने आगामी पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा...

आगामी पंचायत चुनावों में पुलिस नहीं बरतेगी ढील
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाSat, 03 Aug 2019 05:13 PM
ऐप पर पढ़ें

पुलिस लाइन स्थित सभागार में शनिवार को एसएसपी पीएन मीणा की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान एसएसपी ने आगामी पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनावों में पुलिस की ओर से कोई ढील नहीं बरती जानी चाहिए। साथ ही जिले के सभी थानाध्यक्षों को पंचायत चुनावों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। आगामी पंचायत चुनावों के मद्देनजर संदिग्ध लोगों पर सतर्क नजर बनाये रखने के लिए पुलिस टीम को निर्देशित किया गया। अपराध गोष्ठी में सड़क दुर्घटनाओं के संबंध में जल्द कार्रवाई करते हुए घटना की रिपोर्ट तैयार कर मोडिफाइड एक्सीडेंटल क्लेम ट्रिब्यूनल तथा यातायात सैल को प्रेषित करने के निर्देश दिये गये। एसएसपी पीएन मीणा ने ऑपरेशन नया सवेरा मुहिम के तहत मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम एवं नशे के अवैध व्यापार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने तथा एनडीपीएस एक्ट की विवेचनाओं में लापरवाही न बरतने के निर्देश दिये। एसएसपी ने आपदा सीजन सहित रक्षाबंधन, कृष्ण जन्माष्टमी, ईदुल जुहा के अवसर पर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश भी दिये। इस मौके पर सीओ रानीखेत वीर सिंह, प्रशिक्षु सीओ संगीता, अविनाश वर्मा, अशोक परिहार, एलआईयू प्रभारी संतोष बगड़वाल, आरआई सुरेश चंद्र, श्याम सिंह, मेहश कश्यप, गोविंद राम कोहली, हरीश चंद्र पंत, एसओजी प्रभारी नीरज भाकुनी, विजय सिंह, गणेश हरड़िया, गिरीश सिंह, दीपक आर्य समेत थाना, चौकी प्रभारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें