ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ारानीखेत में छात्रों को सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक किया

रानीखेत में छात्रों को सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक किया

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत रानीखेत पुलिस की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को पुलिस टीम ने छावनी इंटर कालेज रानीखेत में छात्रों को सड़क सुरक्षा के संबंध में विभिन्न...

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत रानीखेत पुलिस की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को पुलिस टीम ने छावनी इंटर कालेज रानीखेत में छात्रों को सड़क सुरक्षा के संबंध में विभिन्न...
1/ 2सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत रानीखेत पुलिस की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को पुलिस टीम ने छावनी इंटर कालेज रानीखेत में छात्रों को सड़क सुरक्षा के संबंध में विभिन्न...
सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत रानीखेत पुलिस की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को पुलिस टीम ने छावनी इंटर कालेज रानीखेत में छात्रों को सड़क सुरक्षा के संबंध में विभिन्न...
2/ 2सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत रानीखेत पुलिस की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को पुलिस टीम ने छावनी इंटर कालेज रानीखेत में छात्रों को सड़क सुरक्षा के संबंध में विभिन्न...
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाTue, 05 Feb 2019 05:32 PM
ऐप पर पढ़ें

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत रानीखेत पुलिस की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को पुलिस टीम ने छावनी इंटर कालेज रानीखेत में छात्रों को सड़क सुरक्षा के संबंध में विभिन्न जानकारियां दी। छात्रों को सड़क सुरक्षा अभियान के लिए आगे आने का आह्वान किया और आस-पास के लोगों को भी जागरूक करने की भी अपील की। इसके साथ कोतवाली में पुलिस कर्मियों ने कई गतिविधियों में भी हिस्सा लिया।

पुलिस टीम की ओर से चार फरवरी से अल्मोड़ा जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत हो गई है। इसके तहत पुलिस टीम विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर सड़क सुरक्षा अभियान से लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहीं है। इसी क्रम में मंगलवार को पुलिस उपाधीक्षक वीर सिंह के नेतृत्व में रानीखेत पुलिस ने छावनी इंटर कालेज रानीखेत में सड़क सुरक्षा पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सीओ ने छात्रों को सड़क सुरक्षा अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि, सड़क सुरक्षा न सिर्फ वाहन चालकों के लिए है बल्की सड़क में चल रहे हर एक नागरिक के लिए जरूरी है। अभियान के माध्यम से उन्होंने छात्रों को जागरूक करते हुए अपने घरों और आस पड़ोस के लोगों को भी सड़क सुरक्षा की जानकारी देने का आह्वान किया। प्रधानाचार्य ललित मोहन आर्या ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए पुलिस का आभार जताया। इसके साथ सुबह एसएसपी के निर्देशन पर कोतवाली में सभी पुलिस कर्मियों ने व्यायाम, दौड़ सहित विभिन्न गतिविधियों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर एसएसआई धीरेंद्र पंत, कांस्टेबल योगेंद्र प्रकाश, महिपाल सिंह, मनोज रावत आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें