थर्टी फर्स्ट में हुड़दंग काटने वालों से सख्ती से निपटेगी पुलिस
जिले में नए साल के जश्न के लिए लोग उत्साहित हैं। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने थाने के प्रभारी और बार मालिकों को चेतावनी दी है कि कोई भी...

जिले में नए साल के जश्न को लेकर लोगों में उत्साह है। वहीं, सुरक्षा व्यवस्था और आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस भी तैयार है। पुलिस थर्टी फर्स्ट के जश्न में हुड़दंग काटने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने नए साल के जश्न के लिए थाना-चौकी प्रभारियों, इंटरसेप्टर प्रभारी, अग्निशमन विभाग के लिए निर्देश जारी किए हैं। कहना है कि नए साल के जश्न में किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो इसके लिए सभी अलर्ट रहें। अराजकतत्वों, हुड़दंगियों पर नजर बनाए रखें। अगर कोई खुशी के माहौल में उत्पात मचाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। इसे अलावा प्रत्येक वाहन चालक की ऐल्कोमीटर से जांच करें। अगर कोई चालक शराब के नशे में मिले तो उसका वाहन सीज कर डीएल निरस्त करने की कार्रवाई करें। होटल, बार, पब, होम स्टे संचालकों को जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दें। रात दस बजे बाद डीजे का संचालन बंद रखें। पर्यटकों की सुरक्षा पुख्ता रखें। अग्निशमन उपकरणों को सक्रिय रखें। सीसीटीवी से लगातार मॉनिटरिंग की जाए। साथ ही माहौल बिगाड़ने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।