यातायात नियमों के उल्लंघन पर 109 पर कार्रवाई
नगर निकाय चुनाव और थर्टी फर्स्ट के मद्देनजर, पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। सोमवार को 109 पर कार्रवाई की गई, जिसमें 47 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।...

नगर निकाय चुनाव और थर्टी फर्स्ट को देखते हुए पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। सोमवार को पुलिस ने 109 पर कार्रवाई की। कई वाहन सीज किए। साथ ही 47 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला। एसएसपी ने यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके तहत यातायात और इंटरसेप्टर टीम ने जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया। टीम ने 93 के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए 47 हजार रुपये के चालान काटे। इसमें वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल करने पर एक, बिना सीट बेल्ट पर तीन और अन्य नियमों के उल्लंघन पर 89 पर कार्रवाई हुई। साथ ही 16 पर पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की। इंटरसेप्टर प्रभारी सुमित पांडे ने बताया कि निकाय चुनाव और थर्टी फर्स्ट को देखते हुए अभियान में तेजी लाई गई है। लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई है, जिसे संभावित दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।