Police Intensifies Action Against Traffic Violations Ahead of Municipal Elections and New Year Celebrations यातायात नियमों के उल्लंघन पर 109 पर कार्रवाई, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsPolice Intensifies Action Against Traffic Violations Ahead of Municipal Elections and New Year Celebrations

यातायात नियमों के उल्लंघन पर 109 पर कार्रवाई

नगर निकाय चुनाव और थर्टी फर्स्ट के मद्देनजर, पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। सोमवार को 109 पर कार्रवाई की गई, जिसमें 47 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाMon, 30 Dec 2024 09:28 PM
share Share
Follow Us on
यातायात नियमों के उल्लंघन पर 109 पर कार्रवाई

नगर निकाय चुनाव और थर्टी फर्स्ट को देखते हुए पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। सोमवार को पुलिस ने 109 पर कार्रवाई की। कई वाहन सीज किए। साथ ही 47 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला। एसएसपी ने यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके तहत यातायात और इंटरसेप्टर टीम ने जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया। टीम ने 93 के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए 47 हजार रुपये के चालान काटे। इसमें वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल करने पर एक, बिना सीट बेल्ट पर तीन और अन्य नियमों के उल्लंघन पर 89 पर कार्रवाई हुई। साथ ही 16 पर पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की। इंटरसेप्टर प्रभारी सुमित पांडे ने बताया कि निकाय चुनाव और थर्टी फर्स्ट को देखते हुए अभियान में तेजी लाई गई है। लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई है, जिसे संभावित दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।