ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ारानीखेत में 12 से अधिक वाहनों के चालान कर जुर्माना वसूला

रानीखेत में 12 से अधिक वाहनों के चालान कर जुर्माना वसूला

सड़क सुरक्षा के मद्देनजर नियमों को ताक में रख वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है। गुरुवार को नगर के विभिन्न हिस्सों में पुलिस ने टीम बनाकर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान...

रानीखेत में 12 से  अधिक वाहनों के चालान कर जुर्माना वसूला
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाThu, 03 Jan 2019 06:07 PM
ऐप पर पढ़ें

सड़क सुरक्षा के मद्देनजर नियमों को ताक में रख वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है। गुरुवार को नगर के विभिन्न हिस्सों में पुलिस ने टीम बनाकर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने पर एक दर्जन से अधिक वाहन चालकों का नगद चालान काटकर 1700 रुपये अर्थदंड वसूला।गुरुवार को भी जगह-जगह पुलिस ने टीम बनाकर अभियान चलाया।

इस दौरान चौपहियां वाहन चालकों को सीट बेल्ट, मोबाइल के उपयोग करने, दुपहियां वाहन में हेलमेट नहीं पहनने सहित नियमों का उल्लंघन करने वाले छोटे-बड़े 17 वाहन चालकों के नगद चालान कर 1700 रुपये अर्थदंड वसूला। एसएसआई धीरेंद्र पंत ने बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस लोगों को नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित कर रही है। इसके बाद भी नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्ती बरती जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें