ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ासाढ़े तीन साल बाद गायब पति को खोज पुलिस ने पत्नी को सौंपा

साढ़े तीन साल बाद गायब पति को खोज पुलिस ने पत्नी को सौंपा

सोमेश्वर के दाड़िमखोला सुनोली गांव से साढ़े तीन साल पहले से गायब एक व्यक्ति को पुलिस ने हल्द्वानी से खोज निकाला। पति को पुलिस की ओर से खोज लिये जाने की सूचना मिलने पर पत्नी और परिजन खुशी से झूमे उठे।...

साढ़े तीन साल बाद गायब पति को खोज पुलिस ने पत्नी को सौंपा
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाSat, 28 Dec 2019 05:19 PM
ऐप पर पढ़ें

सोमेश्वर के दाड़िमखोला सुनोली गांव से साढ़े तीन साल पहले से गायब एक व्यक्ति को पुलिस ने हल्द्वानी से खोज निकाला। पति को पुलिस की ओर से खोज लिये जाने की सूचना मिलने पर पत्नी और परिजन खुशी से झूमे उठे। पत्नी अपने पति को देखने के लिए परिजनों के साथ दौड़ी-दौड़ी अल्मोड़ा कोतवाली पहुंच गई। सोमेश्वर के ग्राम दाड़िमखोला सुनोली निवासी ललित भाकुनी पुत्र उमेद सिंह भाकुनी बीते 14 मार्च 2016 को घर से अचानक गायब हो गये। उनकी पत्नी दीपा भाकुनी ने इस संबंध में सोमेश्वर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई। पुलिस ने उनकी खोजबीन की लेकिन भी उनका पता नहीं चल सका। बाद में अल्मोड़ा में तैनाती लेने के बाद एसएसपी पीएन मीणा ने गुमशुदा नाबालिगों और अन्य व्यक्तियों की तलाश के लिए ऑपरेशन स्माइल, शिनाख्त टीम गठित की। बीते 27 दिसंबर को गुमशुदा ललित भाकुनी को पुलिस ने हल्द्वानी से खोज निकाला। पुलिस के अनुसार गुमशुदा ललित भाकुनी साढ़े तीन से हल्द्वानी में एक हलवाई के यहां काम कर रहा था। जब पुलिस ने उससे घर नहीं आने के बारे में पूछा तो उसने बताया कि वह हमेशा परेशान रहता है। जिसके बाद पुलिस उसे अल्मोड़ा कोतवाली ले आई। जिसके बाद उसकी पत्नी व परिजनों को इस बारे में जानकारी दी गई। पति के साढ़े तीन साल बाद मिलने की जानकारी मिली तो पत्नी और परिजन खुशी से झूम उठे। पुलिस ने पति को पत्नी और परिजनों को सुपुर्द कर दिया। परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें