सल्ट में पुलिस ने जरूरतमंदों को बांटा राशन
कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाव के लेकर लॉकडाउन चलते सल्ट थाना पुलिस ने जरूरमंद लोगों को राशन वितरित किया। एसआई धमेंद्र कुमार द्वारा सल्ट क्षेत्र में भ्रमण कर हिनोला, मोलेखाल, शशिखाल में रह रहे 10...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाWed, 01 Apr 2020 06:34 PM
ऐप पर पढ़ें
कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाव के लेकर लॉकडाउन चलते सल्ट थाना पुलिस ने जरूरमंद लोगों को राशन वितरित किया। एसआई धमेंद्र कुमार द्वारा सल्ट क्षेत्र में भ्रमण कर हिनोला, मोलेखाल, शशिखाल में रह रहे 10 गरीब परिवारों को राशन वितरित किया। उन्होंने लोगों से दूरी बनायें रखें, हाथों को साबुन से धोने, अनावश्यक बाहर न जाने, घर पर ही रहने की अपील की। इसके अतिरिक्त सक्षम लोगों से भी गरीबों की मदद करने के लिए प्रेरित भी किया गया।
