ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ासल्ट में पुलिस ने जरूरतमंदों को बांटा राशन

सल्ट में पुलिस ने जरूरतमंदों को बांटा राशन

कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाव के लेकर लॉकडाउन चलते सल्ट थाना पुलिस ने जरूरमंद लोगों को राशन वितरित किया। एसआई धमेंद्र कुमार द्वारा सल्ट क्षेत्र में भ्रमण कर हिनोला, मोलेखाल, शशिखाल में रह रहे 10...

सल्ट में पुलिस ने जरूरतमंदों को बांटा राशन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाWed, 01 Apr 2020 06:34 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाव के लेकर लॉकडाउन चलते सल्ट थाना पुलिस ने जरूरमंद लोगों को राशन वितरित किया। एसआई धमेंद्र कुमार द्वारा सल्ट क्षेत्र में भ्रमण कर हिनोला, मोलेखाल, शशिखाल में रह रहे 10 गरीब परिवारों को राशन वितरित किया। उन्होंने लोगों से दूरी बनायें रखें, हाथों को साबुन से धोने, अनावश्यक बाहर न जाने, घर पर ही रहने की अपील की। इसके अतिरिक्त सक्षम लोगों से भी गरीबों की मदद करने के लिए प्रेरित भी किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें