पुलिस लाइन में तैनात एक अनुचर की गुरुवार देर रात अचानक तबियत बिगड़ गई। आनन फानन में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। अनुचर की मौत से घर में कोहराम मच गया है। परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है।
जानकारी अनुसार यहा पुलिस लाइन में तैनात ग्राम मटेला निवासी रघुवर दत्त कांडपाल (58) पुलिस लाइन में अनुचर पद पर तैनात था। बीते गुरुवार की रात ड्यूटी के बाद वह अपने कमरे में पहुंचा। देर रात अचानक तबियत बिगड़ने के बाद परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने अनुचर को मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार को अल्मोड़ा कोतवाली पुलिस ने शव का पचायत नामा भर पीएम की कार्रवाई की। जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि अनुचर की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद परिजन उसे अस्पताल ले गये थे। जहां डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया। मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के स्पष्ट कारणों का पता चल सकेगा।