ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाहल्द्वानी से खरीद ऊंचे दामों पर अल्मोड़ा में बेचते थे स्मैक,पुलिस ने दो युवकों को पहुंचाया जेल 

हल्द्वानी से खरीद ऊंचे दामों पर अल्मोड़ा में बेचते थे स्मैक,पुलिस ने दो युवकों को पहुंचाया जेल 

अल्मोड़ा एसओजी टीम ने 20.80 ग्राम स्मैक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक की कीमत करीब 2 लाख 8 हजार रुपये आंकी गई है। पकड़े गये तस्करों में एक टैक्सी चालक तो दूसरा कपड़ा व्यापारी है।...

हल्द्वानी से खरीद ऊंचे दामों पर अल्मोड़ा में बेचते थे स्मैक,पुलिस ने दो युवकों को पहुंचाया जेल 
हिन्दुस्तान टीम, अल्मोड़ा Sat, 12 Jun 2021 06:31 PM
ऐप पर पढ़ें

अल्मोड़ा एसओजी टीम ने 20.80 ग्राम स्मैक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक की कीमत करीब 2 लाख 8 हजार रुपये आंकी गई है। पकड़े गये तस्करों में एक टैक्सी चालक तो दूसरा कपड़ा व्यापारी है। बीते शुक्रवार को अल्मोड़ा एसओजी टीम ने लोधिया बैरियर पर चेकिंग के दौरान आल्टो कार यूके 01-6550 में सवार टैक्सी चालक निहाल सिद्दीकी (24) पुत्र नदीम हुसैन निवासी अशोक होटल कारखाना बाजार अल्मोड़ा और जिशान अली (28) पुत्र नजर अली निवासी बंसल गली अल्मोड़ा के कब्जे से 20.80 ग्राम स्मैक बरामद की। पुलिस ने बरामद स्मैक की बाजार में कीमत 2 लाख 8 हजार रुपये बताई। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया। एसओजी प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि नगर में काफी समय से स्मैक बेचने की सूचना मिल रही थी। वाहन चेकिंग के दौरान दो युवकों को स्मैक के साथ गिरफ्तार कर दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। दोनों युवक स्मैक हल्द्वानी से खरीदकर अल्मोड़ा ला रहे थे। जिसे अन्य 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें