ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाचोरियों की घटनाओं से निपटने को पुलिस व राजस्व विभाग समन्वय बनाकर करें कार्य: डीएम

चोरियों की घटनाओं से निपटने को पुलिस व राजस्व विभाग समन्वय बनाकर करें कार्य: डीएम

दतन अपराधियों के खिलाफ गुंडा व गैंगस्टर एक्ट में करें कार्रवाई - जिला कार्यालय में आयोजित हुई कानून व्यवस्था की बैठक अल्मोड़ा। हमारे संवाददाता जिले में अपराधों पर नियंत्रण सहित लंबित वादों के...

चोरियों की घटनाओं से निपटने को पुलिस व राजस्व विभाग समन्वय बनाकर करें कार्य: डीएम
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाSat, 04 Aug 2018 10:14 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में अपराधों पर नियंत्रण सहित लंबित वादों के निस्तारण में तेजी लाएं। जिले में बढ़ती चोरियों की घटनाओं से निपटने के लिए पुलिस और राजस्व विभाग आपस में समन्वय बनाकर सख्ती से कार्य करें। जिससे चोरी की घटनाओं में अंकुश लग सके। यह निर्देश शनिवार को जिला कार्यालय में आयोजित कानून व्यवस्था की बैठक में डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने पुलिस विभाग समेत अन्य अधिकारियों को दिए। डीएम ने कहा कि आदतन अपराधियों के खिलाफ गुंडा व गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की जाए। उन्होंने महिला उत्पीड़न, दहेज हत्या मामलों के निस्तारण में तेजी लाने के साथ विभिन्न न्यायालयों में लंबित वादों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। समस्त उपजिलाधिकारियों को दुर्घटनाओं संबंधी सभी मामलों में मजिस्ट्रेटी जांच में तेजी लाने और परिवहन व राजस्व विभाग के अधिकारियों को मजिस्ट्रेटी जांच रिपोर्ट में दुर्घटनाओं के कारणों का उल्लेख करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा आबकारी की दुकानों में रेट लिस्ट चस्पा नहीं मिलने पर नियमानुसार संबंधी एसडीएम कड़ी कार्रवाई करें। एआरटीओ को समस्त विद्यालयों का निरीक्षण कर बसों के संचालन के बारे में रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि विगत दिनों आयुक्त ने जिले के भ्रमण के दौरान कुछ व्यवस्थाओं को लेकर कड़े निर्देश दिए थे। जिला कार्यालय सहित तहसील कार्यालयों में नई कार्य संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने सभी एसडीएम व तहसीलदारों से सस्ते गल्ले की दुकानों, विद्यालयों, चिकित्सालयों, पटवारी चैकियों व तहसीलों का निरीक्षण नियमित रूप से करने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम केएस टोलिया, संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत हिमांशु खुराना, एसडीएम विवेक राय, गौरव चटवाल, रजा अब्बास, अवधेश कुमार सिंह, प्रशिक्षु एसडीएम मनीष बिष्ट, पुलिस उपाधीक्षक बीर सिंह, तहसीलदार खुशबू आर्या, नितेश डागर, प्रयाग दत्त सनवाल, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मनोहर लाल, दीप चद्रं भट्ट, आपदा प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी, आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी, सहायक अभियोजन अधिकारी अरूण गौड़, सीएस नैनवाल, पंकज लटवाल समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें