ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ासमर्पण भाव से चिकित्सक करें रोगियों की सेवा

समर्पण भाव से चिकित्सक करें रोगियों की सेवा

राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा सेवा संघ ने भिकियासैंण में बैठक आयोजित की गई। जिसमें उत्तराखंड के प्रथम आयुर्वेदिक नशा मुक्ति केंद्र पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए...

समर्पण भाव से चिकित्सक करें रोगियों की सेवा
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाSun, 22 Dec 2019 05:34 PM
ऐप पर पढ़ें

राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा सेवा संघ ने भिकियासैंण में बैठक आयोजित की गई। जिसमें उत्तराखंड के प्रथम आयुर्वेदिक नशा मुक्ति केंद्र पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए जिला आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी केएस नपलच्याल ने मौजूद चिकित्सकों से कहा कि सभी चिकित्सकों को सेवा, लगन व समर्पण भाव से रोगियों की सेवा करनी चाहिए। इस अवसर पर अध्यक्ष डा. अजीत तिवारी ने सीएम की घोषणाओं में शामिल स्प्रिचुअल इकोनोमी जोन कसारदेवी, आयुष कलैक्शन सेंटर शीतलाखेत, स्मार्ट पंचकर्म सेंटर शैल, कोसी व हर्बल गार्डन गैरखेत में हो रहे कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। इसके साथ ही सचिव डा. जितेंद्र पपनोई ने वित्तीय वर्ष के आय-व्यय का ब्यौरा बैठक में प्रस्तुत किया। इसके साथ ही मर्म विशेषज्ञ डा.अजीत तिवारी ने मौजूद चिकित्सकों को मर्म चिकित्सा की जानकारी दी। संचालन डा. विरेंद्र सिंह रौतेला ने किया। यहां उपाध्यक्ष डा.संदीप चौधरी, डा.श्रुति अग्रवाल, डा. शहाब हुसैन, डा. विवेक चौहान, डा.बंदिता लोहनी, डा. सुहास पलाधि, डा.आंनद सिंह, डा.योगेश कई अन्य लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें