गुलदार के आतंक से लोग दहशत में
जागेश्वर के जाख गांव में रविवार दिन दहाड़े एक गुलदार घुस आया। लोगों के सामने ही गुलदार एक लंगूर को उठा ले गया। लोग भी कुत्तों को लेकर गुलदार के पीछे...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाMon, 13 Mar 2023 02:30 PM
ऐप पर पढ़ें
जागेश्वर के जाख गांव में रविवार दिन दहाड़े एक गुलदार घुस आया। लोगों के सामने ही गुलदार एक लंगूर को उठा ले गया। लोग भी कुत्तों को लेकर गुलदार के पीछे दौड़ पाए। कुत्तों से घिरने के भय से गुलदार मृत लंगूर को छोड़कर भाग गया। लोगों ने बताया कि क्षेत्र में इन दिनों गुलदार का भय बना हुआ है। शंकर भट्ट, बालम भट्ट, महेश भट्ट आदि ने गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग उठाई है।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
